Kantara: Chapter 1: पहले भाग की जबरदस्त सफलता के बाद कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है. पहले सप्ताह में ही फिल्म ने विश्वभर में 335 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. मैनचेस्टर सिटी ने इंस्टाग्राम पर अपने नए साइनिंग एरलिंग हालांड की घोषणा की. पोस्ट में हालांड को ‘कांतारा: चैप्टर 1' के रहस्यमयी परिवेश में दिखाया गया, जिसने न केवल फुटबॉल प्रशंसकों को बल्कि सिनेमा प्रेमियों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया. इस पोस्ट ने यह साबित किया कि ‘कांतारा' अब अपने क्षेत्रीय दायरे से बाहर निकलकर एक वैश्विक सांस्कृतिक प्रतीक बन चुकी है.
30 से अधिक देशों में
‘कांतारा' के लिए यह क्षण वैश्विक मंच पर उसकी भव्य उपस्थिति का प्रतीक है. यह फिल्म 30 से अधिक देशों में एक साथ कई भाषाओं में रिलीज की गई. अंतरराष्ट्रीय दर्शकों की प्रतिक्रिया शानदार रही. यू.के. प्रीमियर में फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला और समीक्षकों ने इसकी लोककथाओं से भरपूर कहानी की सराहना की. ‘कांतारा: चैप्टर 1' की कहानी चौथी शताब्दी ईस्वी में स्थापित है, जो कांतारा की रहस्यमयी भूमि की पवित्र उत्पत्ति को उजागर करती है. यह अध्याय उसकी समृद्ध पौराणिकता सदियों पुराने संघर्षों और दैवीय हस्तक्षेपों में गहराई से उतरता है. एक ऐसी कथा जो मिट्टी, लोकविश्वास और अग्नि से जन्मी है.
अपनी छाप छोड़ी
फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पी.डी. सतीश चंद्र, प्रकाश थुमिनाद और कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिन्होंने इस भव्य गाथा को जीवंत कर दिया है. ‘कांतारा: चैप्टर 1' को ऋषभ शेट्टी ने लिखा, निर्देशित और अभिनीत किया है. फिल्म का निर्माण विजय किरागंदूर ने प्रतिष्ठित होम्बले फिल्म्स बैनर तले किया है. अरविंद एस. कश्यप की सिनेमैटोग्राफी और बी.अजनिश लोकनाथ के संगीत ने कांतारा की उस जादुई दुनिया को फिर से रचा है. जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी थी.
ये भी पढ़ें: Sudesh Bhosale Exclusive: अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने की बताई वजह, किए रोचक खुलासे