महामंडलेश्वर पद से हटाई गईं ममता कुलकर्णी, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी किया अखाड़े से बाहर

Mamta Kulkarni: रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया है. इसका कारण बताया जा रहा है कि उनके सर मुड़वाने पर एक्शन लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mamta Kulkarni

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) को बीते दिनों प्रयागराज कुंभ में किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया. बता दें, इसी के साथ ही ममता कुलकर्णी ने सन्यास भी लिया. जिसके बाद ममता कुलकर्णी सुर्खियों में आ गईं. हर कोई यह जानने के लिए इच्छुक था कि ममता कुलकर्णी ने आखिर संन्यास क्यों लिया. जिसको लेकर ममता कुलकर्णी ने भी अपनी मन की बात जाहिर की थी. अब रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास (Rishi Ajay Das) ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया है.

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया 

रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि संस्थापक ऋषि अजय दास ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया है. इसका कारण बताया जा रहा है कि उनके सर मुड़वाने पर एक्शन लिया गया है. यह बात खुद संस्थापक ने बताई है. ममता कुलकर्णी के साथ ही आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी बाहर करने की बात कही गई है. इस मुद्दे को लेकर दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है जिसमें लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का कहना है कि अजय दास को पहले ही 2017 में अखाड़े से निकाल दिया गया था.

लंबे समय से हो रहा था विरोध 

बता दें, ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने के बाद काफी लंबे समय से विरोध चल रहा था. जहां ऋषि अजय दास ने कहा है कि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उनकी जानकारी के बिना ममता को अखाड़े में शामिल करके महामंडलेश्वर बना दिया था. जो की सही नहीं है. जहां ममता कुलकर्णी का नाम बदलकर उनको ममता नंद गिरी बनाया गया. हालांकि संत समाज की एक बड़ी संख्या ने इस फैसले से असहमति जताई थी. जहां ममता कुलकर्णी पर काफी समय से देशद्रोही का आरोपी लगता रहा है. क्योंकि उनका अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन भी एक बहुत बड़ा कारण है.

ये भी पढ़ें : कास्टिंग काउच पर प्रियंका चोपड़ा का छलका दर्द, कहा- 'एक बार नहीं बल्कि..'