Mamta Kulkarni: 90 के दशक में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) अब ममता नंद गिरी बन गई हैं. जहां उन्होंने बीते दिनों कुंभ 2025 (Kumbh 2025) में जाकर डुबकी लगाई और महामंडलेश्वर बन गईं. ममता कुलकर्णी काफी सालों बाद भारत आईं, जिसके बाद ममता कुलकर्णी सुर्खियों में आ गईं. ममता कुलकर्णी को लेकर काफी विवाद भी खड़े हो गए थे. बीते दिनों ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से भी हटा दिया गया. हाल ही में ममता कुलकर्णी एक नई बात को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.
पुराने किस्से को लेकर की बात
इन दिनों ममता कुलकर्णी हर किसी की जुबान पर हैं. जहां वह लगातार मीडिया से बात कर रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान ममता से पूछा गया कि जब आप बॉलीवुड में थीं, उनके घमंड के कई किस्से सुने थे. यह भी सुना था कि विदेश में आपकी और अमीषा पटेल के बीच में काफी कहा सुनी हो गई थी. यहां तक की लड़ाई की नौबत आ गई थी. इस बात को लेकर ममता ने कहा कि हां यह सच बात है, ऐसा हुआ था कि हम चार-पांच लोग एक एड शूट के लिए गए थे. वहां दिन में शूटिंग करते थे और रात में सब इकट्ठे खाना खाते थे. रात में वहां बुफे होता था. जिसमें नॉनवेज डिश भी होती थीं. उन्होंने आगे बताया कि मैंने एक नॉनवेज डिश को उठाया और चबाने लगी. लेकिन वह मेरे दांत से कट नहीं रहा था. उस वक्त मैंने अपने पास बैठे एक शख्स से पूछा कि यह खराब है क्या, चबाया नहीं जा रहा, तब मुझे बताया कि वह हिरण का मांस है. यह बात सुनते ही मैंने उस चीज का विरोध किया. क्योंकि मैं चिकन, मटन, फिश खाती हूं.
अमीषा पटेल से हुई लड़ाई
ममता ने आगे कहा कि मेरे सामने एक लड़की बैठी थी जो अमीषा पटेल (Ameesha Patel) थीं. मैं उसे जानते भी नहीं थी. लेकिन वह बीच में बोली यह हीरोइन को कितने नखरे होते हैं, आप लोगों की आदत होती है ना हर बात का बतंगड़ बनाने की. तब मुझे लगा यह कौन है जो बीच में बोल रही है. इसलिए मैंने उसे सिर्फ लुक देखकर छोड़ दिया. लेकिन मेरी सेक्रेटरी ने कहा तुम बीच में बोलने वाली होती कौन हो. ममता कुलकर्णी का यहा इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आया नया मोड़, इस नेता के बेटे का है कनेक्शन ?