Mamta Kulkarni Exclusive: 'मुझे बहुत जल्दी स्टारडम मिला', Bollywood को लेकर किए बड़े खुलासे

Mamta Kulkarni Exclusive With NDTV: एक्ट्रेस ने अपने नए साल का प्लान बताते हुए कहा कि मैं पिछले 20-22 सालों से अपने घर पर बैठकर नया साल देखती हूं. लेकिन अभी कुछ सालों से मैं नए साल के मौके पर मंदिर जाती हूं और अपने नई साल की शुरुआत ईश्वर के साथ करती हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mamta Kulkarni Exclusive With NDTV

Mamta Kulkarni Exclusive With NDTV: ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 90 के दौर में हर किसी के दिल में राज किया. ममता कुलकर्णी ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं .जिसमें सबसे पहले नाम फिल्म करण अर्जुन (Karan Arjun) का आता है. फिल्म में ममता कुलकर्णी ने दूसरे एक्टर्स के मुकाबले सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी थी. काफी सुपरहिट फिल्में करने के बाद एक्ट्रेस अचानक ही बॉलीवुड से दूर हो गईं. अब इतने सालों के बाद ममता फिर से मुंबई आईं. ममता ने हाल ही में NDTV से बात की और नए साल के अलावा अपने फिल्मी करियर को लेकर काफी कुछ कहा.

नया साल 2025 का ये है प्लान 

एक्ट्रेस ने अपने नए साल का प्लान बताते हुए कहा कि मैं पिछले 20-22 सालों से अपने घर पर बैठकर नया साल देखती हूं. लेकिन अभी कुछ सालों से मैं नए साल के मौके पर मंदिर जाती हूं और अपने नई साल की शुरुआत ईश्वर के साथ करती हूं.

Advertisement

90 के दशक के न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बारे में ये कहा

ममता ने 90 के दशक के अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि उस वक्त में एक क्लब की मेंबर थी. मेरे जो 10-12 मित्र थे, वहां जाकर हम सब नया साल सेलिब्रेट करते थे.

Advertisement

जब इतने सालों बाद आईं मुंबई

ममता ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं मुंबई काफी सालों बाद आई हूं. मैं आध्यात्मिकता की तरफ चली गई थी. मैंने बहुत तपस्या की है. आपको कुछ पाने के लिए कुछ खोना ही पड़ता है. अगर आप आध्यात्मिक बनना चाहते हैं तो आपको अपना पूरा फोकस उसी तरफ करना चाहिए.

Advertisement

'मुझे बहुत जल्दी सुपर स्टारडम मिला'

एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में सारी चीजें बहुत जल्दी देख लीं थी. मेरी सारी फिल्में सुपरहिट रहीं, इसके अलावा मैंने अपना सुपर स्टारडम भी बहुत जल्दी देख लिया था. मैंने भारत में और भारत से बाहर जाकर 50 से 100 शोज भी किए. मैंने अपने जीवन में काफी कुछ देख लिया है.

'करण अर्जुन' का वह गाना जिसने दिलाया फेम 

एक्ट्रेस ने फिल्म करण अर्जुन का गाना 'राणा जी माफ करना' के बारे में बात करते हुए कहा कि जब यह फिल्म रिलीज हुई, तब मैं अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में काफी व्यस्त थी. लेकिन डायरेक्टर ने फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखी थी. मेरे डायरेक्टर ने मुझे बताया कि आपकी और शाहरुख खान की एंट्री पर थिएटर में काफी सीटियां बजीं. जब गाना 'राणा जी माफ करना' आया तब तो कुछ सुनाई ही नहीं दे रहा था, सिर्फ ऑडियंस की सीटियां सुनाई दे रही थीं.

यह भी पढ़ें : Salman Khan: 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हुआ पोस्टपोन, ये है वजह