एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनीं सन्यासिन, अब ममता नंद गिरी होगा नया नाम

Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह कुछ साध्वी महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि ममता भगवा धारण किए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
mamta kulkarni

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड में एक से एक सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) काफी दिनों से सुर्खियों में चल रही हैं. बता दें, वह काफी सालों बाद भारत में लौटीं, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि ममता कुलकर्णी फिल्मों में वापसी कर सकती हैं. जहां काफी इंटरव्यूज के दौरान ममता ने यह साफ कर दिया था कि वह अब फिल्में करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं. हाल ही में ममता से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें, ममता कुलकर्णी सन्यासिन बन गई हैं.  जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपना एक वीडियो शेयर करके दी है.

ममता कुलकर्णी बनीं सन्यासिन 

ममता कुलकर्णी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह कुछ साध्वी महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि ममता भगवा धारण किए हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह खबर सामने आई है कि ममता कुलकर्णी सन्यासिन बनने जा रही हैं. जहां ममता कुलकर्णी अब ममता नंद गिरी नाम से कहलाएगीं. दूसरी तरफ ममता कुलकर्णी काफी इंटरव्यूज में यह साफ कर चुकी हैं कि अब वह आध्यात्मिक हैं और ईश्वर में उनकी आस्था है.

Advertisement

बहुत जल्दी मिला स्टारडम 

ममता कुलकर्णी ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा था कि उन्हें बहुत जल्दी स्टारडम मिल गया था. उन्होंने अपने जीवन में वह सारी चीजें देख ली थी. जो  एक इंसान की तमन्ना होती है. उनकी सारी फिल्में सुपरहिट रहीं. इसके अलावा उन्होंने देश-विदेश में जाकर काफी लाइव शोज भी किए. अब उनकी रुचि आध्यात्मिकता की तरफ है. जहां उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि जब मेरी फिल्म करन अर्जुन रिलीज हुई थी. उस वक्त जब मेरा फिल्म में एंट्री सीन था, जिसमें में एक इंसान को लात मार के घर से बाहर निकलती हूं, उस सीन पर थिएटर में इतनी सीटियां बजीं. मुझे यह बात फिल्म के डायरेक्टर ने बताई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Bollywood: एक्टर राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, टूटा दुखों का पहाड़