यह 5 सीन्स जिनसे कांप उठे दर्शक, महावतार नरसिम्हा ट्रेलर ने किया दिल जीतने का काम

Bollywood News: ट्रेलर में जब नरसिम्हा आकाश को चीर देने वाली गर्जना के साथ स्तंभ से प्रकट होते हैं, तो वो पल रोंगटे खड़े कर देने वाला है. उनकी भव्य आगमन, हर आवाज और हर दृश्य इतना जबरदस्त है कि जिसे भूलना मुश्किल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mahavatar Narsimha

Bollywood News: हाल ही में महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने अपने शानदार दृश्यों और रोंगटे खड़े कर देने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक से दर्शकों को हैरान कर दिया. आइए नजर डालते हैं महावतार नरसिम्हा के ट्रेलर के 5 ऐसे दमदार दृश्यों पर, जिन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया.

नरसिम्हा का स्तंभ से प्रकट होना

ट्रेलर में जब नरसिम्हा आकाश को चीर देने वाली गर्जना के साथ स्तंभ से प्रकट होते हैं, तो वो पल रोंगटे खड़े कर देने वाला है. उनकी भव्य आगमन, हर आवाज और हर दृश्य इतना जबरदस्त है कि जिसे भूलना मुश्किल है.

Advertisement

हिरण्यकश्यप से आमना-सामना

ट्रेलर का सबसे जबरदस्त सीन है नरसिम्हा और हिरण्यकश्यप के बीच टक्कर. जब ये दो शक्तिशाली ताकतें आमने-सामने आती हैं, तो लगता है जैसे न्याय खुद सामने खड़ा हो गया हो.

Advertisement

महावतार नरसिम्हा का दिव्य रूपांतरण

ट्रेलर में जब महावतार नरसिम्हा एक बड़े सिंह के रूप में बदलते हैं और जोरदार दहाड़ मारते हैं, तो वो पल सासें रोक देने वाला होता है. ऐसा रूपांतरण पहले कभी नहीं देखा गया. रौंगटे खड़े कर देने वाला, ताकतवर और पूरी तरह अद्भुत.

Advertisement

प्रह्लाद की प्रार्थना पूरे ब्रह्मांड में गूंज उठती है 

जब अधर्म बढ़ता है, तब भगवान का आशीर्वाद जरूर आता है. ट्रेलर में वो पल बहुत खास है जब प्रह्लाद सच्चे मन से भगवान विष्णु से प्रार्थना करता है. उसकी प्रार्थना पूरे ब्रह्मांड में गूंजती है, जो दिखाती है कि उसकी भक्ति कितनी गहरी है और ये फिल्म कितना बड़ा और भावुक अनुभव देने वाली है.

नरसिम्हा जब मंदिर की सीढ़ियों पर गरजते हैं

जब महावतार नरसिंह मंदिर की सीढ़ियों पर खड़े होकर जोर से गरजते हैं, तो उस पल में उनका गुस्सा और दिव्य ताकत साफ महसूस होती है. ये सीन इतना दमदार है कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक ऐसा सिनेमाई अनुभव जो कभी नहीं भुलाया जा सकता.

महावतार नरसिम्हा का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने क्लीन प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की जा रही है, जो दमदार कहानियों के लिए जानी जाती है. यह जबरदस्त साझेदारी एक ऐसा सिनेमा लेकर आ रही है जो विज़ुअल्स, संस्कृति, और कहानी के मामले में शानदार होने वाला है. फिल्म 3D में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज की जाएगी. रिलीज डेट है 25 जुलाई 2025.

ये भी पढ़ें: 'बैटल ऑफ गलवान' में शामिल होने पर चित्रांगदा सिंह बोलीं, 'सलमान खान ने निभाया अपना वादा'