करीना से लेकर परिणीति ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, पोस्ट किया शेयर

Mahashivratri 2025: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने वीडियो शेयर करके महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, इस पवित्र रात्रि पर भगवान शिव आप पर अपनी कृपा बरसाएं और आपके जीवन को कृपा और शांति से भर दें, ओम नमः शिवाय.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mahashivratri 2025: आज महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व है और शिव भक्त भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए हैं. आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शिव भक्त हैं. जहां काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शिवरात्रि के मौके पर पोस्ट शेयर किया है और शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. आज हम आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वीडियो शेयर कर इस महाशिवरात्रि के पर्व को विशेष बनाया है.

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने वीडियो शेयर करके महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, इस पवित्र रात्रि पर भगवान शिव आप पर अपनी कृपा बरसाएं और आपके जीवन को कृपा और शांति से भर दें, ओम नमः शिवाय.

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा महाशिवरात्रि पर्व अपने पति राघव चड्ढा के साथ मना रही हैं. बता दें, राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें परिणीति, राघव के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. यह फोटो काशी विश्वनाथ का है.

Advertisement

करीना कपूर (Kareena Kapoor) 

एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें करीना कपूर ने भगवान शिव की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा है कि भोलेनाथ आपकी जिंदगी से सारी बुराई खत्म कर दें, हैप्पी शिवरात्रि.

Advertisement

अदा शर्मा (Adah Sharma)

एक्टर अदा शर्मा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शिव तांडव स्त्रोत गाती हुई नजर आ रही हैं. अदा शर्मा शिवजी की भक्ति में लीन भी दिख रही हैं. बता दें, यह तांडव स्त्रोत को उन्होंने खुद अपनी आवाज में गाया है. इसके अलावा एक्ट्रेस सोहा अली खान, एक्टर अनुपम खेर और सिंगर कैलाश खेर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें : 'द भूतनी' का ट्रेलर हुआ रिलीज, मौनी रॉय ने सबको डराया