'मालिक एक' ने किए पूरे 15 साल, जैकी श्रॉफ ने कही दिल की बात

Jackie Shroff Latest: यह एक फीचर फिल्म है जो कि साईं बाबा के जीवन को दर्शाती है और उनको समर्पित करती है. फिल्म के संगीत की रचना अनूप जलोटा ने की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Jackie Shroff Latest:बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने अपने करियर में काफी ऐसी फिल्में की हैं, जिनको दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं. उनमें सबसे पहले नाम फिल्म मालिक एक का आता है. जिसको रिलीज हुए पूरे 15 साल हो गए हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन का एक क्लिप लगाया है और कैप्शन में लिखा है कि फिल्म मालिक एक के रिलीज को 15 साल पूरे हो गए हैं.

यह एक फीचर फिल्म है

यह एक फीचर फिल्म है जो कि साईं बाबा के जीवन को दर्शाती है और उनको समर्पित करती है. फिल्म के संगीत की रचना अनूप जलोटा ने की है. वहीं गाने जगजीत सिंह, अनूप जलोटा और श्रेया घोषाल ने गाए हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ ने शिर्डी के साईं बाबा का किरदार निभाया है. अनूप जलोटा ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, स्मृति ईरानी, शक्ति कपूर जैसे तमाम एक्टर्स शामिल है. फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. लेकिन बाद में फिल्म को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिस वजह से फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया.

दिग्गज एक्टर हैं जैकी श्रॉफ

आज के समय जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने साल 1983 में फिल्म हीरो से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. जैकी श्रॉफ बॉलीवुड में 220 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिसमें कर्मा, राम लखन, सौदागर, बॉर्डर, रंगीला जैसी तमाम फिल्मों के नाम शामिल हैं. जैकी श्रॉफ को बागी 3, भारत, राधे जैसे बड़ी फिल्मों में भी देखा जा चुका है. अब जैकी श्रॉफ जल्द ही आने वाली फिल्म तू मेरी मैं तेरा में नजर आने वाले हैं. जो कि साल 2026 में रिलीज होने के लिए तैयार है. जैकी श्रॉफ के फैंस उनकी आने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Birthday Special: एक फिल्म ने बदला कृति खरबंदा का बॉलीवुड करियर, आज भी दर्शक करते हैं याद

Advertisement