Azad Bharat Latest: एक विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान (Sameer Anjaan) ने हिंदी देशभक्ति ऐतिहासिक फिल्म आजाद भारत (Azad Bharat) के टाइटल सॉन्ग का अनावरण किया. इस अवसर पर फिल्म की निर्देशक अभिनेत्री रूपा अय्यर और इंदिरा तिवारी उपस्थित रहे. समीर अंजान द्वारा लिखे गए इस टाइटल गीत में साहस, बलिदान और देश प्रेम जैसे भावों को अभिव्यक्त किया गया है, जो फिल्म आजाद भारत की कथा की मूल भावना से जुड़े हैं. गीत स्वतंत्रता आंदोलन के भावनात्मक पक्ष को सामने लाने का प्रयास करता है और ऐतिहासिक संदर्भ को बनाए रखता है.
महत्वपूर्ण अनुभव
कार्यक्रम के दौरान समीर अंजन ने बताया कि इस टाइटल गीत पर कार्य करना उनके लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा. उनके अनुसार गीत लेखन के माध्यम से उन्हें स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी कुछ कम जानी-पहचानी कहानियों और संघर्षों को प्रस्तुत करने का अवसर मिला. फिल्म आजाद भारत में श्रेयस तलपड़े, सुरेश ओबेरॉय, रूपा अय्यर, इंदिरा तिवारी, डॉ. सुभाष चंद्र, प्रियांशु चटर्जी और सुचेंद्र प्रसाद प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे. फिल्म का निर्माण इंडिया क्लासिक आर्ट्स के बैनर तले किया गया है. फिल्म के टाइटल गीत का संगीत पारंपरिक और आधुनिक तत्वों का संतुलित संयोजन प्रस्तुत करता है, जो इसके ऐतिहासिक परिवेश और भावनात्मक प्रभाव को सशक्त बनाता है. आजाद भारत एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रूपा अय्यर ने किया है. यह फिल्म भारतीय राष्ट्रीय सेना (आजाद हिंद फौज) की पृष्ठभूमि पर आधारित है. जिसमें विशेष रूप से उसकी महिला इकाई रानी झांसी रेजिमेंट (जिसे रानी लक्ष्मीबाई रेजिमेंट के नाम से भी जाना जाता है) पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
सिनेमाघरों में
इंडिया क्लासिक आर्ट्स के बैनर तले निर्मित यह फिल्म 2 जनवरी 2026 को विश्व स्तर पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए निर्धारित है. जनवरी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है. आजाद भारत के निर्माता रूपा अय्यर, जया गोपाल एबी और राजेंद्र राजन हैं, जबकि निर्देशन की रूपा अय्यर ने किया है. उन्होंने फिल्म की पटकथा और संवाद भी लिखे हैं. फिल्म का संगीत गौतम श्रीवत्स ने तैयार किया है और गीत समीर अंजान द्वारा लिखे गए हैं. आजाद भारत 2 जनवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में जी स्टूडियोज द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : 'पंचायत 4' से लेकर 'द बै*ड्स ऑफ बॉलीवुड' तक, जिन्होंने इंटरनेट पर किया राज