'लवयापा' का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, जानें अब तक का कलेक्शन

Loveyapa Box Office: अगर लवयापा की बात करें तो यह एक मॉडर्न स्टोरी है. कहानी में दो यंग कपल बताए गए हैं. जिनकी लव स्टोरी में ट्विस्ट तब आता है जब लड़की के पिता दोनों का फोन आपस में बदल देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Loveyapa Box Office

Loveyapa Box Office: एक्टर्स खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और जुनैद खान (Junaid Khan) की फिल्म लवयापा (Loveyapa) पिछले दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जब इस फिल्म का टीजर दर्शकों के बीच में आया था, लोगों को इस फिल्म की कहानी से काफी उम्मीदें थी और फिल्म की कास्ट को भी फिल्म से काफी उम्मीदें थी. बता दें, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म को रिलीज हुए पूरे एक हफ्ते हो गए हैं, लेकिन यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही. चलिए हम आपको बताते हैं कि अभी तक इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा.

ऐसा रहा फिल्म का कलेक्शन

अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 1.65 करोड़ रूपये, तीसरे दिन 1.75 करोड़ रूपये, चौथे दिन 55 लाख रूपये, पांचवें दिन 55 लाख रूपये, छठवें दिन 50 लाख रूपये, वहीं फिल्म के सातवें दिन की बात करें तो इस फिल्म ने सिर्फ 35 लाख रूपये का कलेक्शन किया है. अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 6.50 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है. इस तरीके से हम कह सकते हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब साबित हो रही है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि यह फिल्म कोई खास कमाल दिखा पाती है.

Advertisement

फिल्म की कहानी 

अगर लवयापा की बात करें तो यह एक मॉडर्न स्टोरी है. कहानी में दो यंग कपल बताए गए हैं. जिनकी लव स्टोरी में ट्विस्ट तब आता है जब लड़की के पिता दोनों का फोन आपस में बदल देते हैं. जिसके बाद दोनों के कई राज खोलते जाते हैं. हालांकि टीजर में इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही थी और यह उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को काफी इंप्रेस करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'छावा' ने एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़, क्या बनेगी साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर ?

Advertisement