'लंदन ड्रीम्स' के पूरे हुए 16 साल, विपुल अमृतलाल शाह ने मनाया दोस्ती और सपनों का जश्न

Vipul Shah: 2009 में रिलीज हुई लंदन ड्रीम्स में सलमान खान, अजय देवगन और असिन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं, जबकि ओम पुरी और आदित्य रॉय कपूर अहम किरदारों में नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
vipul shah

Vipul Shah: विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) की पसंदीदा म्यूजिकल ड्रामा फिल्म लंदन ड्रीम्स (London Dreams) ने अपनी रिलीज के 16 शानदार साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर डायरेक्टर के प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स ने एक प्यारा सा नोट शेयर किया है. सोशल मीडिया पर सनशाइन पिक्चर्स ने लिखा कि सोलह साल म्यूजिक, दोस्ती और उन सपनों के, जिन्होंने चमकने की हिम्मत की. लंदन ड्रीम्स आज भी हर उस दिल को प्रेरित करता है जो अपने जुनून पर यकीन रखता है.

सोलह साल बीत जाने के बाद

2009 में रिलीज हुई लंदन ड्रीम्स में सलमान खान, अजय देवगन और असिन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं, जबकि ओम पुरी और आदित्य रॉय कपूर अहम किरदारों में नजर आए थे. कहानी दो बचपन के दोस्तों, अर्जुन और मन्नू की है, जो लंदन में म्यूजिक के जरिए अपना नाम बनाना चाहते हैं. लेकिन उनका सपना जलन, लालच और भावनाओं के तूफान में फंस जाता है. ए.आर. रहमान के दिल छू लेने वाले संगीत और विपुल अमृतलाल शाह की भावनाओं से भरी कहानी ने लंदन ड्रीम्स को खास बना दिया. फिल्म ने उन दर्शकों के दिल को छुआ, जो इस जुनून और मेहनत की कहानी से खुद को कनेक्ट कर पाए. सोलह साल बीत जाने के बाद भी लंदन ड्रीम्स आज भी म्यूजिक और सिनेमा लवर्स के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है. फिल्म के गाने जैसे 'बरसो यारो', 'मन को अति भावे' आज भी लोगों के पसंदीदा हैं.

हर तरह की फिल्मों का निर्माण

विपुल अमृतलाल शाह जिन्होंने हॉलिडे, कमांडो, नमस्ते लंदन और वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम जैसी फिल्में बनाई हैं, वह परिवारिक ड्रामा से लेकर भावनात्मक प्रेम कहानियों तक हर तरह की फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. शाह को असरदार सिनेमा और अलग-अलग कहानियों को चुनने के लिए जाना जाता है. यही बात उन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित और सफल निर्माताओं में से एक बनाती है.

ये भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी ने कहा- 'मैं दाऊद इब्राहिम से कभी नहीं मिली, ना मेरा उनसे कुछ लेना देना'

Advertisement