जानें निखिल द्विवेदी की फिल्म 'बंदर' के दिलचस्प टाइटल के पीछे की कहानी

Bandar: इस फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं और यह एक शख्स की मुश्किल से भरी और इमोशनल कहानी बताती है, जो समाज की चालबाजी और सिस्टम के गलत इस्तेमाल में फंस गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bandar

Bandar: फिल्म बंदर (Bandar) का नाम सुनते ही लोगों में जिज्ञासा पैदा हो गई थी. ऐसे में प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने खुलकर बताया है कि यह नाम फिल्म की तैयारी के दौरान अपने आप सामने आया था और वह इसे लगभग बदलने वाले थे. लेकिन तब तक अनुराग और बाकी सभी को यह नाम इतना पसंद आने लगा कि उन्होंने कहा कि यही नाम रहेगा.

अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे

इस फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं और यह एक शख्स की मुश्किल से भरी और इमोशनल कहानी बताती है, जो समाज की चालबाजी और सिस्टम के गलत इस्तेमाल में फंस गया है. निखिल ने नायक की परेशानियों की बात करते हुए बताया है कि ‘बंदर' (मनकी) का उदाहरण अपने आप सामने आया है. इस फिल्म में बॉबी देओल एक ऐसे अवतार में नजर आए हैं जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया है. ऐसे में क्रिटिक्स बॉबी के इस पूरे ट्रांसफॉर्मेशन की खूब तारीफ कर रहे हैं और मानते हैं कि यह उनके करियर के बेस्ट परफॉर्मेंसेस में से एक होने वाली है.

सान्या मल्होत्रा अहम किरदार में

फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार निभा रही हैं और उन्होंने दिल छू लेने वाला परफॉर्मेंस दिया है. उन्होंने अपने रोल को पूरे विश्वास और सच्चाई से निभाया है. जिससे इस गहरी कहानी में उनकी मौजूदगी पूरी तरह सही लगती है. वहीं, सबा आजाद एक युवा और निडर औरत का किरदार निभा रही हैं. जिसे उन्होंने पर्दे पर बेहद असली अंदाज में उतारा है. सपना पब्बी फिल्म में एक ऐसा सरप्राइज पैकेज हैं, जिसे सिर्फ फिल्म देखकर ही महसूस किया जा सकता है. ऐसे में उनके रोल के बारे में अभी बताना कहानी का मजा खराब कर सकता है. एक्टर और प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी, जिन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है, वह पहले से ही अलग और हटकर कहानियों को सपोर्ट करने के लिए जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: 'रामायण' पर आधारित 'श्री रामायण कथा' का शानदार विजुअल के साथ फर्स्ट लुक आउट

Topics mentioned in this article