Kantara: Chapter 1: फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) के ट्रेलर और गानों ने पहले ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था. लेकिन रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए और एक ग्लोबल फेनोमेनन बन गई. दुनियाभर के दर्शक और समीक्षको ने इसकी दमदार कहानी, शानदार परफॉर्मेंस और लाजवाब विजुअल्स की तारीफ करनी जारी रखा है.
'कांतारा' के बड़े फैन
सेलिब्रिटीज और मशहूर फिल्ममेकर भी इस फिल्म की तारीफों में शामिल हो गए हैं. भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल, जो कर्नाटक के मंगलौर से हैं, पहले भी कह चुके हैं कि वो 'कांतारा' के बड़े फैन हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म देखी और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि ये फिल्म कर्नाटक के लोगों की आस्थाओं को खूबसूरती से दिखाती है. फिल्म का मोशन टाइटल शेयर करते हुए केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि अभी 'कांतारा' देखी. एक बार फिर @rishabshettyofficial ने जो जादू रचा है, उसने दिल जीत लिया. पूरी तरह दिल से बनी फिल्म, जो मंगलुरु के लोगों और उनकी आस्था को खूबसूरती से दिखाती है.
अपना प्यार दिखाया
ये पहली बार नहीं है जब केएल राहुल ने कांतारा के लिए अपना प्यार दिखाया हो. इस साल के एक आईपीएल मैच में, जब वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेल रहे थे. तब अपनी टीम की जीत के बाद उन्होंने 'कांतारा' स्टाइल में सेलिब्रेट किया. मैच को विनिंग सिक्स से खत्म करने के बाद राहुल ने पिच पर एक गोला बनाया और बीच में अपनी बैट को जोर से गाड़ दिया, बिल्कुल वैसे ही जैसे फिल्म में ऋषभ शेट्टी तलवार के साथ करते हैं. मैच के बाद राहुल ने बताया कि उनका यह सेलिब्रेशन उनकी पसंदीदा फिल्म कांतारा से लिया गया था. उन्होंने कहा कि यह उनके स्टेडियम, चिन्नास्वामी स्टेडियम के साथ उनके जुड़ाव को दिखाता है. यह बताता है कि वहां मैदान को उनके जैसा कोई नहीं समझता और संभाल नहीं सकता.
ये भी पढ़ें: 'कांतारा: चैप्टर 1' के स्टार ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम ने दिल्ली CM रेखा गुप्ता से की मुलाकात