खेसारी लाल का नया गाना 'गजब तोहार नैना' जल्द होगा रिलीज

Khesari lal Yadav: खेसारी लाल यादव के इस गाने को मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा राव ने गाया है. गाने के बोल टुनटुन यादव ने लिखे हैं जो की भोजपुरी सिनेमा का एक जाना-माना नाम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Khesari lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और गायक खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) का नया गाना 'गजब तोहार नैना' जल्द रिलीज होने वाला है. इस बात की जानकारी खुद खेसारी लाल ने पोस्ट शेयर करके दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि गजब तोहार नैना 7 अक्टूबर 2025 को सुबह 6:45 पर रिलीज होगा.

इस सिंगर ने दी है आवाज

खेसारी लाल यादव के इस गाने को मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा राव ने गाया है. गाने के बोल टुनटुन यादव ने लिखे हैं जो की भोजपुरी सिनेमा का एक जाना-माना नाम हैं. गाने को म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है. यह एक रोमांटिक गाना बताया जा रहा है. जिसमें भोजपुरी संगीत के मिठास के साथ-साथ आपको एक अलग ही म्यूजिक का तड़का नजर आएगा. खेसारी लाल यादव की गायकी और उनके अभिनय का जलवा हमेशा की तरह इस गाने में भी देखने को मिलने जा रहा है. खेसारी भोजपुरी सिनेमा के वो सितारे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से इंडस्ट्री में एक अलग ही मुकाम हासिल किया. उनके गाने सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में दर्शक देखना और सुनना पसंद करते हैं.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

खेसारी के अगर आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म अग्नि परीक्षा में नजर आएंगे. उनके साथ एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इन एक्टर्स के अलावा नीलम गिरी भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा सुशांत सिंह, विनोद मिश्रा जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे. फिल्म का पोस्टर पहले रिलीज हो चुका है. जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: 'वॉर 2' से लेकर 'कुरुक्षेत्र' ये फिल्में और सीरीज इस महीने ओटीटी पर करेंगी धमाका