क्या रोहित शेट्टी के शो में नजर आएंगी मल्लिका शेरावत ?

Khatron Ke Khiladi 15: रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. जहां यह खबर के आने के बाद मल्लिका शेरावत के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Khatron Ke Khiladi 15

Khatron Ke Khiladi 15: फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) शो खतरों के खिलाड़ी का 15वां सीजन लेकर वापस आ रहे हैं. जहां इस शो को रोहित शेट्टी की होस्ट करने वाले हैं. कई दिनों से इस शो के कंटेंस्टेंट लिस्ट के नाम भी दर्शकों के सामने आ रहे हैं. बता दें, इस देश की फैंस फॉलोइंग काफी अच्छी है. जहां दर्शक अपने पसंदीदा एक्टर्स को एडवेंचर करते हुए देखते हैं. रिपोर्ट के अनुसार खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में दो नाम और जुड़ गए हैं. एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) और सिद्धार्थ माल्या (Siddharth Mallya) भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.

क्या मल्लिका शेरावत आएंगी नजर ?

रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. जहां यह खबर के आने के बाद मल्लिका शेरावत के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि वो मल्लिका शेरावत को एडवेंचर करते हुए देखेंगे. इससे पहले मल्लिका शेरावत अपनी फिल्मों में बोल्ड किरदार करती हुई नजर आई हैं. मल्लिका शेरावत साल 2004 में आई फिल्म मर्डर से सुर्खियों में आईं. जहां इस फिल्म में मल्लिका शेरावत ने अपने बोल्ड सींस से हर दर्शकों के दिल में अपने लिए खास जगह बनाई. मल्लिका शेरावत आखिरी बार फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आईं. फिल्म में मल्लिका शेरावत का काम दर्शकों को काफी पसंद आया.

Advertisement

क्या सिद्धार्थ माल्या भी आएंगे नजर ?

रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि अभी मल्लिका और सिद्धार्थ को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. वहीं ओरी का नाम भी शो के लिए सामने आया है. इनके अलावा ईशा मालवीय भी शो का हिस्सा बन सकती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: 'छावा' ने पूरा किया 50 दिनों का शानदार सफर, बनाया रिकॉर्ड