'केसरी 2' का ट्रेलर हुआ आउट, जलियांवाला बाग कांड की दिखी झलक

Kesari 2 Trailer: फिल्म केसरी 2 का ट्रेलर आज यानी 3 अप्रैल को रिलीज हो गया है. जहां ट्रेलर में भारत की सबसे महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाई के बारे में दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kesari 2 Trailer

Kesari 2 Trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. जहां कुछ दिनों पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया था. जिसके बाद फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया. जिसको जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. फैंस काफी दिनों से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. जहां अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. बता दें, आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) के खौफनाक कांड के बारे में दिखाया गया है.

ट्रेलर हुआ आउट 

फिल्म केसरी 2 का ट्रेलर आज यानी 3 अप्रैल को रिलीज हो गया है. जहां ट्रेलर में भारत की सबसे महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाई के बारे में दिखाया गया है. बता दें, यह घटना जलियांवाला बाग कांड पर आधारित है. जहां वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी संकरन नायर के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई दिखाई जाएगी. ट्रेलर की शुरुआत 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में हुई गोलीबारी की झलक के साथ शुरू होती है. जहां बाद में सर नायर की भूमिका में अक्षय कुमार नजर आते हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

अगर इस फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. पहले यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज होना थी. लेकिन किसी कारणों के रिलीज डेट को कैंसिल कर दिया गया. अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. जहां यह आर माधवन के फैंस के लिए एक सरप्राइज है. आर माधवन फिल्म में एक अलग ही किरदार में दिखाई देने वाले हैं.

ये भी पढ़े: अमिताभ-माधुरी इन फिल्मों में करने वाले थे काम, लेकिन हुईं डब्बा गोल

Topics mentioned in this article