Kesari 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जबसे इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया था. अक्षय कुमार के फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे थे. बता दें, फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. फिल्म जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) कांड पर आधारित है. जहां इस फिल्म को रिलीज हुए तीन दिनों से ज्यादा हो चुके हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि फिल्म का अभी तक का कलेक्शन कैसा रहा.
फिल्म का कलेक्शन
फिल्म को रिलीज हुए 3 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि अभी तक फिल्म का कलेक्शन कैसा रहा. फिल्म के पहले दिन की बात करें तो केसरी 2 ने 7.75 करोड़ रूपये से ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन 6.24 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने तीसरे दिन काफी शानदार रफ्तार पकड़ी. जहां फिल्म ने तीसरे दिन 12.25 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया. अगर फिल्म के तीनों दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 29.75 करोड़ रूपये के आसपास का बिजनेस कर लिया है. आने वाले दिनों में फिल्म के और अच्छे कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है.
फिल्म की कहानी
यह फिल्म देश भक्ति से भरपूर है. फिल्म में जलियांवाला बाग की कहानी को दिखाया गया है. कैसे अंग्रेजों ने जलियांवाला बाग में निर्दोष लोगों की हत्या की थी. फिल्म में अक्षय कुमार ने लॉयर संकरन नायर का किरदार निभाया है. अनन्या पांडे भी एक लॉयर के किरदार में नजर आई हैं. फिल्म में आर माधवन का किरदार भी काफी गजब का है. माधवन ने अंग्रेजों को सपोर्ट करने वाले वकील का किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी अच्छी लग रही है. फिल्म देखने के बाद लोग काफी भावुक हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : क्या मोनालिसा ने 10 दिनों में कमाए 10 करोड़? किया बड़ा खुलासा