'केसरी 2' की एडवांस बुकिंग आई सामने, जानें कलेक्शन

Kesari 2 : अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसकी पहले दिन की शुरुआत काफी धीमी है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले कुल 3503 शो में 24,496 टिकट बेचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kesari 2

Kesari 2 : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी 2 (Kesari 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जहां दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ही इस फिल्म के फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. जहां अक्षय कुमार को भी अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. बता दें, फिल्म की एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है. 

फिल्म की एडवांस बुकिंग

अगर फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसकी पहले दिन की शुरुआत काफी धीमी है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले कुल 3503 शो में 24,496 टिकट बेचे हैं. जिससे 81.58 लाख रुपए के आसपास का कलेक्शन होता है. अब यह फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों के दिलों पर कितना असर कर पाती है, यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. जहां अक्षय कुमार के फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी

अगर फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह 18 अप्रैल को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां इस फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में बताया जाएगा. जिसमें अक्षय कुमार वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. उन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ अदालत में मोर्चा खोला था. वहीं आर माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल का किरदार निभाया है. अनन्या पांडे फिल्म में सपोर्टिंग किरदार में नजर आने वाली हैं. बीते दिनों इस फिल्म का प्रीमियम दिल्ली में हुआ जिसमें फिल्म की कास्ट के अलावा काफी राजनेता भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. इसके फोटोज और विडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए.

Advertisement

ये भी पढ़े: साउथ एक्टर शिव राजकुमार की '45' का ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज

Topics mentioned in this article