Amitabh Bachchan: ये बात है 2000 के दशक की, जब भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव आ रहा था और कुछ शो ऐसे थे जिन्होंने इस बदलाव को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्हीं में से एक सबसे अहम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) था. ये शो जितना अलग था, उतना ही खास अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जिंदगी के लिए भी साबित हुआ. बॉलीवुड के शहंशाह की जिदगी में दो बड़े मोड़ आए , एक था ‘जंजीर' बड़े पर्दे पर और दूसरा ‘KBC' छोटे पर्दे पर. ये शो अपने आप में जितना खास है, उतनी ही खास इसकी 25 साल लंबी विरासत भी है, जो अब पूरी तरह 'कौन बनेगा करोड़पति' नाम से जुड़ चुकी है.
अमिताभ बच्चन की वापसी
कौन बनेगा करोड़पति को सही मायनों में अमिताभ बच्चन की वापसी कहा जाता है. अगर बिग बी के करियर को गौर से देखें, तो 1973 में आई जंजीर ने उनकी किस्मत बदल दी थी और उन्हें देश का पहला 'एंग्री यंग मैन' बना दिया. लेकिन फिल्मों में शानदार दौर के बाद एक ऐसा समय भी आया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL जब दिवालिया हुई, तो उन पर 90 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ गया और 55 कानूनी मामले दर्ज हुए. पूरा परिवार बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा था.
होस्ट के रूप में दर्शकों के सामने
इसी मुश्किल दौर में अमिताभ बच्चन को पहली बार कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के रूप में दर्शकों के सामने लाया गया और यहीं से सब कुछ बदल गया. उनकी आवाज, उनकी मौजूदगी और अंदाज ने टीवी स्क्रीन पर धूम मचा दी. शो ने भी रातों-रात लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों को छू लिया. यह बिग बी की जिदगी की दूसरी और उतनी ही बड़ी पारी साबित हुई, जिसने उनके करियर को दोबारा जिंदा कर दिया और तब से अब तक वो लगातार आगे ही बढ़ते जा रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति की जो विरासत आज हमारे सामने है, वो सच में अमर है. यह सिर्फ एक टीवी शो नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन चुका है. हर सीजन के साथ शो में कुछ नया जरूर आता है, लेकिन एक चीज जो कभी नहीं बदली वो है अमिताभ बच्चन का चेहरा, जिसकी पहचान खुद KBC से जुड़ चुकी है. आज शो अपने 16वें सीजन में चल रहा है और अगले सीज़न को लेकर अभी से ही लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाई कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीस की याचिका की खारिज, सुरक्षित रखा फैसला