Kavita Seth With NDTV: मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित चंदेरी इको रिट्रीट 2025 में सुप्रसिद्ध फिल्म गायिका कविता सेठ (Kavita Seth) ने अपनी सुरीली आवाज में कई लोकप्रिय गीत प्रस्तुत किए. जिनकी गूंज देर रात तक टेंट सिटी में सुनाई देती रही. ठंडी हवाओं के बीच उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. गीतों के बीच उनकी सहज बातचीत और शेर–ओ–शायरी के अंदाज ने पूरे वातावरण को और अधिक आत्मीय बना दिया. चंदेरी की सुप्रसिद्ध कटी घाटी के पास बसी टेंट सिटी अब तीन माह तक पर्यटकों के लिए खुली रहेगी. यहां लग्जरी ग्लैम्पिग अनुभव के साथ-साथ स्वादिष्ठ व्यंजन और एडवेंचर जोन में उपलब्ध विभिन्न रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकेंगे. फेस्टिवल में आईं कविता सेठ ने NDTV से बात की और काफी कुछ कहा.
'बेहतरीन नगमे लेकर आई'
कविता सेठ ने कहा कि इस लाइव शो के लिए मैं बेहतरीन नगमे में लेकर आई. मैंने स्टेज पर ऐसे गाने गाए जिसको लोग हमेशा याद रखेंगे और यह कहेंगे कि मुंबई से भी कोई आया था. कविता ने आगे कहा कि इन दिनों जो पुराने गानों के रीमेक बन रहे हैं. उसका मैं विरोध नहीं करूंगी. मुझे लगता है पुराने गानों की सोल को बरकरार रखना चाहिए और वह थोड़े समय बाद रिपीट भी होना चाहिए. जब मैं कोई नया गाना सुनती हूं तो मैं पहले कुछ पुराने गाने भी सुनती हूं. जिस तरीके से कंपोजर पुराने गानों को कंपोज कर रहे हैं, बस उनकी आत्मा नहीं मरनी चाहिए.
'पैशन जरूरी है'
सिंगर ने आगे कहा कि आप किसी भी फील्ड में काम कर रहे हो उसके लिए आपको पैशन होना बहुत जरूरी है. तभी आप उस चीज को पा सकते हैं. उसकी आग नहीं बुझनी चाहिए. कभी-कभी आप निराश हो जाते हैं लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. बस लगे रहो जितने बड़े लोग हैं बस वह अपनी मेहनत से ही आगे पहुंचे हैं. मुझे भी रातों-रात सफलता नहीं मिली, मैं भी मेहनत करती रही आगे बढ़ती रही और जहां पहुंचना था वहां पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: बहन की शादी के लिए ग्वालियर पहुंचे कार्तिक आर्यन, रस्में हुईं शुरू