Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार काफी बेसब्री से करते हैं. जहां उनके फैंस उनकी फिल्मों की अपडेट जानने के लिए काफी इच्छुक रहते हैं. जहां अपनी एक्टिंग से करीना कपूर अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं. काफी दिनों से उनके फैंस उनकी आने वाली फिल्म के अनाउंसमेंट का इंतजार भी कर रहे हैं. अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि करीना कपूर जल्द ही किस डायरेक्टर के साथ काम करने जा रही हैं.
इस डायरेक्टर के साथ करेंगी काम
रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर जल्द ही फिल्म मेकर मेघना गुलजार के साथ काम करने जा रही हैं. जहां इस फिल्म का नाम दायरा है. जहां एक्ट्रेस फिल्म में लीड किरदार में नजर आएंगी. जहां उनके साथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे. बता दें, यह क्राईम ड्रामा फिल्म है, जो की सजा होने के बीच संघर्षों को उजागर करती हुई नजर आएगी. जहां करीना कपूर ने रिपोर्ट के अनुसार बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने के मौके पर मैं अपनी अगली फिल्म की घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं. इस फिल्म का निर्देशक मेघना गुलजार कर रही हैं. तलवार से लेकर राजी तक मैं उनके काम की तारीफ करती हूं और उनके प्रोजेक्ट में काम करना एक सपने सच जैसा है.
पृथ्वीराज ने ये कहा
साउथ एक्टर पृथ्वीराज ने बात करते हुए कहा कि जब मुझे स्क्रिप्ट सुनाई तब मुझे पता चल गया था कि मुझे यह फिल्म करनी है. मुझे फिल्म इतनी पसंद आई कि मैं अपने किरदार और कहानी को आगे बढ़ाने के साथ-साथ दूसरे द्वारा पेश किए जाने वाली बातों के साथ पूरी तरह जुड़ गया था. मेघना गुलजार के विजन, जंगली पिक्चर्स और करीना कपूर जैसी कलाकार के साथ काम करना अच्छा अनुभव होगा. अगर फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो अभी इस बात को लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी.
ये भी पढ़े: 'खौफ' में नजर आएंगे रजत कपूर, कहा- 'अब तक का सबसे अलग किरदार..'