करण जौहर से लेकर मानसी बागला तक: 5 निर्माता जिन्होंने पेश की अनकही और अनोखी लव स्टोरीज

Bollywood News: संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित गुजारिश एक बेहद मार्मिक प्रेम कहानी है जो एक लकवाग्रस्त जादूगर और रेडियो जॉकी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इच्छामृत्यु की याचिका दायर करता है. ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत यह फिल्म प्रेम की गहराई और आत्मिक जुड़ाव को बखूबी दर्शाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bollywood News

Bollywood News: बॉलीवुड ने हमें हमेशा प्यार पर यकीन करना सिखाया है. कभी जादुई रोमांस के जरिए, तो कभी दिल को छू लेने वाली कहानियों के माध्यम से. जहां एक ओर कुछ फिल्म निर्माता पारंपरिक प्रेम कहानियों को बड़े परदे पर उतारते हैं, वहीं कुछ ऐसे निर्माता भी हैं जो असामान्य, भावनात्मक और गहराई से जुड़ी हुई प्रेम गाथाओं को सामने लाते हैं. आइए नजर डालते हैं उन टॉप 5 प्रोड्यूसर्स पर जिन्होंने बॉलीवुड में अनकन्वेन्शनल लव स्टोरीज को सपोर्ट किया.

संजय लीला भंसाली – गुजारिश

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित गुजारिश एक बेहद मार्मिक प्रेम कहानी है जो एक लकवाग्रस्त जादूगर और रेडियो जॉकी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इच्छामृत्यु की याचिका दायर करता है. ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत यह फिल्म प्रेम की गहराई और आत्मिक जुड़ाव को बखूबी दर्शाती है.

Advertisement

करण जौहर – कल हो ना हो

कल हो ना हो सिर्फ एक रोमांटिक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा थी जिसमें दोस्ती, कुर्बानी और टूटे दिल की खूबसूरती को बारीकी से दिखाया गया. शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा अभिनीत इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था, जिसने दर्शकों को भावनाओं के समंदर में डुबो दिया.

Advertisement

गुनीत मोंगा – द लंचबॉक्स

गुनीत मोंगा द्वारा समर्थित द लंचबॉक्स एक अनोखी दोस्ती की कहानी है, जो एक गलती के कारण शुरू होती है और धीरे-धीरे एक भावनात्मक रिश्ते में बदल जाती है. इरफान खान, निमरत कौर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की सादगी और परफॉर्मेंस ने इस कहानी को दिल से जोड़ दिया.

Advertisement

मानसी बागला – आंखों की गुस्ताखियां

आंखों की गुस्ताखियां एक अनोखी और संगीत से सजी रोमांटिक कहानी है जिसमें विक्रांत मैसी और शनाया कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. मानसी बगला द्वारा लिखी, क्रिएट और प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में इत्तेफाक, दिल टूटने, धोखे और फिर सच्चे प्यार की मासूमियत को दिखाया गया है. मानसी बागला, वरुण बगला और ओपन विंडो फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इन निर्माताओं ने प्रेम कहानियों को एक नए नजरिए से दिखाया है, जिससे बॉलीवुड में रोमांस की परिभाषा और भी गहराई से समझी जाने लगी है.

ये भी पढ़ें: जब शेफाली जरीवाला के पापा ने 'कांटा लगा' को कर दिया था रिजेक्ट, खुद बताई वजह