Karan Johar Latest : करण जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड के वह फिल्म मेकर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. जहां उन पर लगातार नेपोटिज्म बढ़ाने का भी आरोप लगता रहा है. करण जौहर अपनी हर बात बहुत ही बेबाकी से रखते हैं. जहां उनको काफी बार ट्रोल भी किया गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने एसएस राजामौली (SS Rajamouli), अनिल शर्मा (Anil Sharma), संदीप रेड्डी (Sandeep Reddy) के बारे में ऐसी बात कही है. जिसको लेकर वह फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.
करण जौहर ने ये कहा
फिल्ममेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कन्वेक्शन फिल्मों में बहुत अहम रोल प्ले होता है. जबकि लॉजिक कम होता है. उनका यह मानना है कि बेस्ट फिल्म मेकर और उनकी हिट फिल्मों में स्ट्रॉन्ग कन्वेक्शन होता है और लॉजिक बहुत ही कम होता है. उन्होंने कहा कि एसएस राजामौली की फिल्मों में रियलिस्टिक रूल कम होते हैं. लेकिन फिर भी वह ऑडियंस को इंगेज रखते हैं. क्योंकि उनकी स्टोरी टेलिंग बहुत स्ट्रॉन्ग होती है. राजामौली सर की फिल्में देखिए. आप वहां लॉजिक कहां ढूंढ पाएंगे. इसके अलावा एनिमल (Animal), गदर (Gadar) जैसी फिल्मों के नाम भी इसमें शामिल हैं
'गदर' के हैंडपंप सीन पर ये कहा
करण जौहर ने आगे फिल्म गदर के हैंडपंप के सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि एक शख्स हैंडपंप से 1000 दुश्मनों को मार रहा है. इसमें कोई लॉजिक नहीं है. यह डायरेक्टर अनिल शर्मा का विश्वास है कि सनी देओल (Sunny Deol) ऐसा एक्शन कर सकते हैं. बता दें, फिल्म गदर और गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसके अलावा फिल्म एनिमल और आरआरआर (RRR) ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. जहां दर्शक अब फिल्म एनिमल 2 (Animal 2) का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : इस ओटीटी पर रिलीज होगी 'छावा', किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार