कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'कांतारा चैप्टर 1', मुंबई में हुआ ग्रैंड इवेंट

Kantara: Chapter 1: 'कांतारा: चैप्टर 1' का ट्रेलर सफलता के नए रिकॉर्ड बना रहा है. वहीं 24 घंटों में सबसे ज्यादा शेयर किया गया ट्रेलर होने का इसका रिकॉर्ड सबसे खास है. यह सच में ट्रेलर की सफलता दिखाता है, क्योंकि व्यूज कभी-कभी नकली हो सकते हैं, लेकिन शेयर करना दर्शकों की असली उत्सुकता को दिखाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Kantara: Chapter 1: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की कांताराः चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) इस साल की सबसे बड़ी सिनेमैटिक अनुभव बनकर सामने आई है. 2022 में कांतारा (Kantara) की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शक कांताराः चैप्टर 1 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब जब ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, तो दर्शक इसमें रोंगटे खड़े कर देने वाले पल और दिल को छू जाने वाले विजुअल्स देख पा रहे हैं. यह ट्रेलर सिर्फ उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है, बल्कि उसे पार करने में कामयाब रहा है. इतिहास रचते हुए ट्रेलर ने सिर्फ 24 घंटे में 107 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 3.4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स हासिल किए हैं. 

मुंबई में 'कांतारा: चैप्टर 1' का इवेंट

'कांतारा: चैप्टर 1' का ट्रेलर सफलता के नए रिकॉर्ड बना रहा है. वहीं 24 घंटों में सबसे ज्यादा शेयर किया गया ट्रेलर होने का इसका रिकॉर्ड सबसे खास है. यह सच में ट्रेलर की सफलता दिखाता है, क्योंकि व्यूज कभी-कभी नकली हो सकते हैं, लेकिन शेयर करना दर्शकों की असली उत्सुकता को दिखाता है. यह भी साफ झलकता है कि लोग इस फिल्म पर गर्व महसूस कर रहे हैं और इसे अपना मान चुके हैं. फिल्म के रिलीज से पहले ऋषभ शेट्टी मुंबई में कांतारा: चैप्टर 1 के एक इवेंट में शामिल हुए, उनके साथ उनकी पत्नी प्रगति शेट्टी थीं. जो फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं.  इस इवेंट में प्रोड्यूसर चालुवे गौड़ा, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थादानी की भी मौजूदगी रही. यह एक खूबसूरत आयोजन था, जिसमें स्टार्स, प्रोड्यूसर और मीडिया के बीच दिलचस्प बातचीत देखने को मिली.

कल सिनेमाघरों में 

फिल्म का उत्साह हर जगह महसूस किया जा रहा है. खासकर इसके ट्रेलर और पहले गाने के आने के बाद, जिसने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई है. फैंस अब फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और दिन गिन रहे हैं, क्योंकि कांतारा: चैप्टर 1 कल सिनेमाघरों में आने वाली है.

ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने पासपोर्ट लौटाने का दिया आदेश

Topics mentioned in this article