'कांतारा: चैप्टर 1' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में रचा इतिहास

Kantara: Chapter 1 :रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले सप्ताह में 337.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसमें सबसे ज्यादा हिंदी वर्जन का योगदान रहा है. जिसमें 108.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ और कन्नड़ वर्जन में 106.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. इसके अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम भाषा में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kantara: Chapter 1

Kantara: Chapter 1 : ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) इन दिनों नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है. जहां दिन पर दिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म के समीक्षक भी इस फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन करने की शुरुआत की थी. 'कांतारा: चैप्टर 1' ने काफी बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आज इस फिल्म का क्या हाल है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी रफ्तार पकड़ी है.

अभी तक का कलेक्शन

रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले सप्ताह में 337.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसमें सबसे ज्यादा हिंदी वर्जन का योगदान रहा है. जिसमें 108.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ और कन्नड़ वर्जन में 106.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. इसके अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम भाषा में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी अच्छी रही. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 22.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दसवें फिल्म ने 39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म ने 13वें दिन 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जहां अभी भी दर्शकों की भीड़ इस फिल्म को देखने के लिए आ रही है. अगर भारत में फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो अब तक 465.25 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन हो गया है.

फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

अगर फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 656 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म भारत के अलावा गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें : ‘द फैमिली मैन 3' से लेकर ‘हीरामंडी 2' तक, वो वेब सीरीज जिनका भारत को बेसब्री से इंतजार है

Advertisement