Kantara: Chapter 1: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है. दशहरे के मौके पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था. फिल्म कांतारा (Kantara) ने 2022 में काफी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. जिसके बाद इस फिल्म की पूर्व कड़ी का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल है.
फिल्म का अभी तक का कलेक्शन
अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने 61.85 करोड़ रुपये से शानदार ओपनिंग की थी. जिसके बाद दो दिनों के अंदर ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया था. पहले हफ्ते में फिल्म ने 337.4 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था. नौवें दिन फिल्म ने 22.25 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन किया था. जहां 10वें दिन के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा हुआ और फिल्म ने 39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अगर फिल्म के 12वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 8.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. वहीं अगर फिल्म के अभी तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो भारत में अब तक फिल्म का 451.90 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अगर इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 807.91 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. दीपावली पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इस मौके पर फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा बढ़ सकता है. जहां इस फिल्म का महाअवतार नरसिंह और फिल्म छावा से सीधे मुकाबले हो रहा है.
यह भी पढ़ें : द बैड्*स ऑफ बॉलीवुड: शाहरुख और आर्यन खान ने मेटा संग लॉन्च किया भारत का पहला ‘सीक्रेट रील'