Kannappa Review: विष्णु माचू का जोरदार क्लाइमेक्स; 'कन्नप्पा' में कैसी रही प्रभास-अक्षय कुमार और मोहनलाल की परफॉर्मेंस

Kannappa: कन्नप्पा सिनेमा घरों में लग चुकी है. दर्शकों का उत्साह देखने को मिल रहा है. विष्णु मांचू लीड रोल में हैं. फिल्म में मोहनलाल, रुद्र के रूप में प्रभास, भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार और देवी पार्वती के रूप में काजल अग्रवाल द्वारा दमदार कैमियो हैं. आइए जानते हैं कैसा है रिव्यू?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kannappa Review: कैसा है कन्नप्पा का रिव्यू?

Kannappa Movie Review: अभिनेता विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा' सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. यह एक पौराणिक एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और इसका निर्माण उनके पिता मोहन बाबू ने किया है. यह फिल्म हिंदू धर्म में भगवान शिव के भक्त 'कन्नप्पा' की कथा पर आधारित है, जिनका संबंध आंध्र प्रदेश के श्रीकालहस्तीश्वर मंदिर से है. फिल्म में मोहन बाबू, ब्रह्मानंदम, प्रीति मुखुंदन, मधु, और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं, अक्षय कुमार कन्नप्पा में कैमियो रोल में हैं. आइए जानते हैं कैसा रहा मूवी का रिव्यू?

कैसा रहा रिएक्शन?

एक दर्शक ने बताया कि "अभी कन्नप्पा देखी. पहला भाग स्लो रहा जबकि इंटरवेल के बाद दूसरा हिस्सा अधिक आकर्षक रहा. विष्णु का प्रदर्शन शानदार और टॉप का रहा है. प्रभास के स्क्रीन टाइम से 17 मिनट से अधिक का है. एंडिंग काफी इंटेंस है. विष्णु ने इस बनाने के लिए बहुत मेहनत की और फिल्म देखने लायक है. मेरे तरफ से 5 में से 3.5 रेटिंग."

एक अन्य दर्शक ने 'कन्नप्पा' देखने के अपने पॉजिटिव अनुभव को साझा करते हुए कहा कि प्रभास के किरदार रुद्र की एंट्री से लेकर अंतिम क्रेडिट तक का दृश्य उनके लिए गजब का रहा. आखिरी 45 मिनट फिल्म के सबसे मजबूत हिस्से के रूप में सामने आए, जिसमें पावरफुल सीन और आकर्षक कहानी दिखाई गई. यही वे सीन थे जिसने एक स्थायी छाप छोड़ी है. प्रशंसक और दर्शक फिल्म के मनोरंजक क्लाइमेक्स और प्रभावशाली दूसरे भाग की प्रशंसा कर रहे हैं.

Advertisement

अभिनेता विष्णु मांचू ने बताया कि उन्हें ऐसी कहानियां पसंद हैं, जो व्यावसायिक और अर्थपूर्ण दोनों हों. वह हमेशा ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जो भारतीय संस्कृति से जुड़ी हों, लेकिन दुनिया भर के दर्शकों के लिए मनोरंजक हो. मांचू ने यह भी बताया कि वह अपने सबसे बड़े आलोचक हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Kannappa Review: प्रभास और अक्षय कुमार की कन्नप्पा हुई रिलीज, सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर रिव्यू

यह भी पढ़ें : We Will Dance Again: 90 मिनट की दर्दनाक दास्तां; हमास हमले पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री ने जीता एमी अवॉर्ड
 

Advertisement