Kanguva: 'कंगुवा' का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बंटाधार, 100 करोड़ तक पहुंचना हो रहा है मुश्किल

Kanguva Box Office Collection: जब इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया था, दर्शक फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब थे. लेकिन रिलीज होने के बाद फिल्म की कहानी ने दर्शकों को मायूस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kanguva Latest

Kanguva Latest: इस साल सिंघम अगेन (Singham Again) से लेकर भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) जैसी हिट फिल्में रिलीज हुई, जिसे दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इस साल ऐसी भी कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई जो दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकामयाब रहीं. जिसमें सबसे बड़ा नाम फिल्म कंगुवा (Kanguva) का आता है. ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन ये दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही, क्योंकि ये फिल्म 5 दिनों में महज 53.85 करोड़ रुपये का ही कमाई कर सकी है.

अभी तक का कलेक्शन

जब इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आया था, दर्शक फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब थे, लेकिन रिलीज होने के बाद फिल्म की कहानी ने दर्शकों को मायूस किया है. जहां यह भी उम्मीद जताई जा रही थी कि वीकेंड पर यह फिल्म कुछ तो कमाल कर पाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अगर अभी तक के फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 24 करोड़ रुपये से खाता खोला था. वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 9.25 करोड़ रुपये रहा. अगर फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरीके से फिल्म अभी तक 53.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है.

Advertisement

ये एक्टर्स आए हैं नजर

अगर फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सूर्या (Surya) के अलावा बॉबी देओल (Bobby Deol), और दिशा पटानी (Disha Patani) जैसे सेलिब्रिटीज नजर आए हैं. जहां दिशा पटानी ने फिल्म में सूर्या की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है. फिल्म में बॉबी देओल खतरनाक विलेन की किरदार में नजर आए हैं. फिल्म में बॉबी देओल का लुक दर्शकों को काफी डरा रहा है. इससे पहले भी बॉबी देओल फिल्म एनिमल (Animal) में निगेटिव किरदार में नजर आए. जहां फिल्म में बॉबी का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Kapil Sharma: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो हो रहा है बंद? आया बड़ा अपडेट

Topics mentioned in this article