.... तो क्या करण जौहर संग काम करना चाहती हैं कंगना रनौत ? ऑफर की ये फिल्म

Kangana Ranaut Emergency : कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' 1970 के दशक में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके लगाए गए आपातकाल पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना Maker और Director दोनों की भूमिका निभा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
.... तो क्या करण जौहर संग काम करना चाहती हैं कंगना रनौत ? ऑफर की ये फिल्म

Bollywood News in Hindi : अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसी बीच उन्होंने करण जौहर को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है. हाल ही में कंगना सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में पहुंचीं. यहां उन्होंने कहा कि वह करण जौहर के साथ काम करना चाहती हैं. कंगना ने यह भी कहा कि अगर करण उनके साथ फिल्म करेंगे, तो वह उन्हें एक अच्छी भूमिका देंगी. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा,

❝ करण सर को मेरे साथ फिल्म करनी चाहिए. मैं एक बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी और उन्हें ऐसा रोल दूंगी, जो सास-बहू के झगड़ों पर आधारित नहीं होगा. ❞

इमरजेंसी पर क्या कहा कंगना ने?

कंगना ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' से जुड़े एक विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म से कुछ हिस्सों को हटाने का आदेश दिया था. इस पर कंगना ने कहा कि उन्हें यह फैसला स्वीकार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की जेल ! 4 दिसंबर के हादसे के बाद कोर्ट ने दिया आदेश

Pushpa 2 : भगदड़ में घायल बच्चे को 2 करोड़ की मदद, अल्लू अरविंद ने बढ़ाया हाथ

लॉरेंस बिश्नोई - मोबाइल नंबर दे दीजिए, सलमान की एक्स ने गैंगस्टर के लिए लिखा बड़ा मैसेज

बिश्नोई को बोलूं क्या..? सलमान के शूटिंग साइट पर घुसे शख्स के बयान से मचा हड़कंप

❝ मुझे अच्छा लगता अगर फिल्म बिना कट के रिलीज होती, लेकिन यह भी ठीक है. ऐसा नहीं है कि फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए बनाई गई है. कुछ ऐतिहासिक तथ्य हटाए गए हैं लेकिन इससे फिल्म की कहानी पर कोई असर नहीं पड़ा है. फिल्म का देशभक्ति का संदेश अब भी बरकरार है. ❞ - कंगना 

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म?

कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' 1970 के दशक में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके लगाए गए आपातकाल पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना Maker और Director दोनों की भूमिका निभा रही हैं. 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Advertisement