Kangana Ranaut: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लाल किले पर पूरे देश को संबोधित किया. इस मौके पर आम लोगों के अलावा पूरा कैबिनेट मौजूद था. वहीं भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी के भाषण को शानदार बताया है. पीएम मोदी के भाषण की तारीफ में कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है और पोस्ट में लिखा है कि क्या स्पीच है.
कंगना रनौत ने ये कहा
कंगना रनौत ने लिखा है कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, तकनीकी प्रगति और संस्कृतिक गौरव जैसे मुद्दों पर बात की है. उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर भारत को विकसित राज्य बनाने की बात भी कही है. साथ ही उन्होंने सैनिकों के बलिदान को नमन करते हुए देश की सुरक्षा को मजबूत करने की बात दोहराई है. इसी भाषण में पर्यावरण संरक्षण और युवाओं की भूमिका पर भी बिशेष ध्यान दिया है. कंगना ने देशवासियों को शुभकामना देते हुए लिखा है कि देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
वीरता को सलाम
कंगना ने इंस्टाग्राम पर फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर्शवीर वीर सिंह ठाकुर की फोटो शेयर करते हुए उनकी वीरता को सलाम किया और परम वीर चक्र से सम्मानित होने के लिए शुभकामनाएं दी है. सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बात खुलकर कहने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि मोदी सरकार के आने के बाद महिलाओं के जीवन में कई बड़े बदलाव आए हैं. उन्हें शौचालय निर्माण, गैस चूल्हे, बैंक खाता खुलवाने के साथ ही कई काम किए हैं. कंगना रनौत इन दिनों बॉलीवुड से गायब चल रही हैं. वह आखरी बार फिल्म इमरजेंसी में नजर आई थीं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन कंगना की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इन दिनों कंगना बॉलीवुड फिल्में छोड़कर राजनीति में काफी व्यस्त चल रही हैं. वह किसी ने किसी बात को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं. हाल ही में जया बच्चन के व्यवहार को लेकर उन्होंने अपनी राय दी थी.
यह भी पढ़ें :'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट आई सामने, हिंदुस्तान के लिए फिर लड़ेंगे सनी देओल