कमल हासन ने कहा- 'राहुल गांधी का वोट काटने पर झूठा आरोप है तो चुनाव आयोग..'

Kamal Haasan: एक्टर और नेता कमल हासन ने कहा कि अगर राहुल गांधी के आरोप झूठे हैं तो इसे साबित किया जाना चाहिए. उन्होंने गुरुवार को चेन्नई की एक आर्ट गैलरी में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा के लिए क्षेत्रीय नेताओं के साथ बैठक की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kamal hasan

Kamal Haasan: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मतदाता सूची में फर्जीबाड़े को लेकर गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया. उन्होंने कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में 6018 मतदाताओं के वोट डिलीट किए गए हैं. इस पर बॉलीवुड एक्टर और नेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कमल हासन ने ये कहा

एक्टर और नेता कमल हासन ने कहा कि अगर राहुल गांधी के आरोप झूठे हैं तो इसे साबित किया जाना चाहिए. उन्होंने गुरुवार को चेन्नई की एक आर्ट गैलरी में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा के लिए क्षेत्रीय नेताओं के साथ बैठक की. मीटिंग के दौरान कमल हासन ने पार्टी की बूथ समिति की तैयारियों की समीक्षा की और चुनाव के लिए रणनीति बनाई. मीडिया से बात करते हुए कमल ने पार्टी के बूथ समिति के काम के महत्व पर बातचीत की. इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात भी कही. उन्होंने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी की.

सवालों का जवाब देना चाहिए

कमल ने आगे कहा कि चुनाव आयोग को उठाए गए सवालों का जवाब देना चाहिए. अगर राहुल गांधी के आरोप झूठे हैं तो उन्हें साबित किया जाना चाहिए. अगर चुनाव आयोग निराधार पाता है तो उचित कार्रवाई की जा सकती है. राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि इस देश के युवाओं को यह समझाने और दिखाने की दिशा में एक और मिल का पत्थर है कि चुनाव में किस तरह धांधली हो रही है. मैं चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बारे में एक मजबूत दावा करने जा रहा हूं. मैं भारत के लोगों को एक ऐसा सबूत दिखाने जा रहा हूं जो बिल्कुल साफ और स्पष्ट है. भारत का चुनाव आयोग उन लोगों को बचा रहा है, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट किया है.

ये भी पढ़ें: नॉर्थ जोन में भी रिलीज होने जा रही बांग्ला फिल्म रक्तबीज 2