विज्ञापन

Kalki 2898 AD: कल्कि 2898 AD: कल्कि ने रचा इतिहास, 10 दिन में की रिकॉर्ड कमाई, भारत में 500 करोड़ कमाने वाली 8वीं फिल्म बनी

Kalki 2898 AD Made History: 27 जून को रिलीज़ हुई ‘ कल्कि 2898 ए डी‘ ने 11 दिनों में देश में सभी भाषाओं को मिलाकर 510.5 करोड़ का कारोबार कर लिया है. बीते रविवार को सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 44.35 करोड़ का कारोबार किया है और हिन्दी  भाषा में 22.5 करोड़ का कारोबार किया है.

Kalki 2898 AD: कल्कि 2898 AD: कल्कि ने रचा इतिहास, 10 दिन में की रिकॉर्ड कमाई, भारत में 500 करोड़ कमाने वाली 8वीं फिल्म बनी
फाइल फोटो

Bollywood Film Kalki 2898 AD: बॉलीवुड फिल्म कल्कि 2898 एडी का सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है. प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े स्टार से सजी फिल्म भारत की आठवीं ऐसी फिल्म बन गई है, जो 500 करोड़ कमा चुकी है. वहीं, फिल्म कल्कि की वर्ल्ड वाइड कमाई 1000 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है. 

27 जून को रिलीज़ हुई ‘ कल्कि 2898 ए डी‘ ने 11 दिनों में देश में सभी भाषाओं को मिलाकर 510.5 करोड़ का कारोबार कर लिया है. बीते रविवार को सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 44.35 करोड़ का कारोबार किया है और हिन्दी  भाषा में 22.5 करोड़ का कारोबार किया है.

दुनियाभर में 800 करोड़ रुपए से अधिक कमाई कर चुकी है कल्कि

कल्कि को दुनियाभर के दर्शकों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है. यही वजह है कि कल्कि अब तक दुनियाभर में कमाई का 800 करोड़ से अधिका का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, 500 करोड़ क्लब की बात करें तो ‘ कल्कि 2898 ए डी ‘  देश में इस क्लब में एंटर होने वाली 8वीं फ़िल्म बन गई है.

कल्कि 2898 AD ने शाहरूख की फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ा
निर्देशक नागा अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म‘ कल्कि 2898 ए डी ‘ के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है और वो है देश में सबसे तेज़ 500 करोड़ का आँकड़ा छूने का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ की जवान के नाम था, जिसने 18 दिनों में 505.94 करोड़ का कारोबार किया था.

कल्कि 2898 एडी में बिगबी अमिताभ बच्चन की भूमिका की तारीफ

फिल्म में अश्वत्थामा की भूमिका निभाने वाले महानायक अमिताभ बच्चन के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म की सफलता और अपने अभिनय को लेकर मिल रही तारीफ से गदगद बिगबी ने अपने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए काम की सराहना के लिए धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें-'कल्कि', 'मातृभूमि' से लेकर द मैट्रिक्स तक... इन डिस्टोपियन फिल्मों का आप घर बैठे ले सकते हैं आनंद, यहां देखें

 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
आलिया भट्ट का बड़ा आरोप ! ननद रिद्धिमा कपूर को कहा चुगलखोर, जानें क्या है वजह
Kalki 2898 AD: कल्कि 2898 AD: कल्कि ने रचा इतिहास, 10 दिन में की रिकॉर्ड कमाई, भारत में 500 करोड़ कमाने वाली 8वीं फिल्म बनी
Exclusive Interview Singer Sona Mohapatra will perform at the 15th Melbourne Indian Film Festival
Next Article
Exclusive Interview: सिंगर सोना मोहपात्रा 15वें मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल में करेंगी परफॉर्म, बताई ऐसी है तैयारी
Close