क्या काजोल की फिल्म मां दर्शकों को आ रही है पसंद ? तरण आदर्श ने दिया अपना रिव्यू

Film Maa: फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने फिल्म के बारे में लिखा है कि मां भावनाओं, डरावनी और पौराणिक कथाओं को दिखाती है. काजोल ने काफी अच्छी एक्टिंग की है. डायरेक्टर विशाल फुरिया ने बहुत ही डरावनी कहानी बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
film maa

Film Maa: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की हॉरर फिल्म मां (Maa) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शक फिल्म रिलीज होने का इंतजार काफी दिनों से कर रहे थे. ऐसा पहली बार हो रहा है जब काजोल किसी हॉरर फिल्म में नजर आई हैं. जहां उनके फैंस भी काजोल को हॉरर फिल्म में देखने के लिए काफी बेताब थे. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक आया था तब से ही काजोल के फैंस इस फिल्म की रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म की कहानी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि यूजर्स इस फिल्म के बारे में क्या कह रहे हैं.

तरुण आदर्श ने ये कहा 

फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने फिल्म के बारे में लिखा है कि मां भावनाओं, डरावनी और पौराणिक कथाओं को दिखाती है. काजोल ने काफी अच्छी एक्टिंग की है. डायरेक्टर विशाल फुरिया ने बहुत ही डरावनी कहानी बनाई है. सिनेमैटोग्राफी भी शानदार है. इस फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं. अब इस फिल्म का क्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रहने वाला है. यह कुछ समय बाद पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement

यूजर्स क्या कह रहे हैं ?

फिल्म के रिलीज होने के बाद ही यूजर्स इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि फिल्म मां अभी देखी और इस फिल्म ने मंत्रमुग्ध कर दिया है. मां के रूप में काजोल ने शानदार एक्टिंग की है. उन्होंने पूरी फिल्म अपने कंधों पर उठाई है. एक और यूजर ने लिखा है कि पावरफुल मूवी है, स्मार्ट और शक्तिशाली तरीके से फिल्म को दिखाया गया है. कहानी अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है. फिल्म में काफी डरावने पल भी हैं और फिल्म उत्सुकता को बनाए रखती है. वाकई में यह काफी शानदार फिल्म है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: प्रधान जी उर्फ रघुवीर यादव ने खोला राज, क्या बनाता है ‘पंचायत' को इतना अलग और खास?

Topics mentioned in this article