Jolly LLB 3 Day 6 Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जब भी बॉलीवुड में कोर्टरूम ड्रामा की बात होती है तो जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी का नाम सबसे पहले आता है. रिलीज होने से पहले इस फिल्म का क्रेज दशकों में अच्छा खासा देखने को मिल रहा था. इस बार में दो जॉली यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने हैं. इन दोनों ने इस फिल्म को बहुत ही मजेदार बना दिया है. इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 6 दिन हो चुके हैं. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म का अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा.
फिल्म का अभी तक का कलेक्शन
अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले वीकेंड में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. जिसकी शुरुआत काफी अच्छी मानी गई थी. इसके बाद शनिवार और रविवार को फिल्म में जबरदस्त उछाल देखा गया था. इस तरीके से अगर फिल्म के छठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दिखाई दी. फिल्म ने छठवें दिन 4.25 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन किया. इस तरीके से फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 69.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अगर फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 101.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है.
ये एक्टर्स आए हैं नजर
अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो अक्षय और अरशद के अलावा हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम किरदार में नजर आई हैं. अमृता राव काफी लंबे समय बाद स्क्रीन पर दिखाई दी हैं. जहां इस फिल्म के पहले पार्ट में अमृता नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें: संजय दत्त ने किए महाकाल बाबा के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल