रेमो डिसूजा की 'टेढ़ी हैं पर मेरी है' में जितेंद्र कुमार और महवश मुख्य भूमिका निभाएंगे

Jitendra Kumar Latest: फिल्म पर बात करते हुए रेमो डिसूजा ने कहा कि यह किसी में अपनी तरह की पागलपन खोजने की कहानी है. जितेंद्र कुमार जैसे रिलेटेबल और भरोसेमंद अभिनेता के साथ, जिनकी कॉमेडी और संवेदनशीलता को बेहतरीन तरीके से मिलाने की क्षमता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Jitendra Kumar Latest: रेमो डिसूजा (Remo DSouza) अपनी आगामी फिल्म टेढ़ी हैं पर मेरी हैं के साथ एक ताजा दृष्टिकोण पेश करने के लिए तैयार हैं. एक विचित्र, हास्यपूर्ण कहानी जिसमें परफेक्शन पीछे छूट जाता है और प्यार में पागलपन रास्ता दिखाता है. इस प्रोजेक्ट में शामिल हो रहे हैं अभिनेता जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) जो अपनी सहज और दिल से जुड़ी भूमिकाओं के लिए मशहूर हैं. महवश फिल्म में जितेंद्र कुमार के साथ फीमेल लीड निभाएंगी. यह रोमांटिक-कॉमेडी, जो एक दिल को छू लेने वाला और मजेदार सिनेमैटिक अनुभव देने का वादा करती है, प्रदीप सिंह द्वारा लिखी गई है और जयेश प्रधान द्वारा निर्देशित की जाएगी. इसे इशान शिल्पी वर्मा, विशाल त्यागी और अनवर अली खान द्वारा क्यूरी स्टूडियो और शाइशा मोशन पिक्चर्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया जा रहा है, और संगीत नेशनल अवॉर्ड विजेता महान इस्माइल दरबार द्वारा दिया जाएगा.

रेमो डिसूजा ने ये कहा

फिल्म पर बात करते हुए रेमो डिसूजा ने कहा कि यह किसी में अपनी तरह की पागलपन खोजने की कहानी है. जितेंद्र कुमार जैसे रिलेटेबल और भरोसेमंद अभिनेता के साथ, जिनकी कॉमेडी और संवेदनशीलता को बेहतरीन तरीके से मिलाने की क्षमता है. यह फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी. पंचायत, कोटा फैक्टरी, शुभ मंगल ज्यादा सावधान और हाल ही में रिलीज भगवत: चैप्टर वन, राक्षस जैसी हिट परियोजनाओं में अपने प्रदर्शन के लिए प्रिय जितेंद्र कुमार ने साझा किया.

महवश ने ये कहा

महवश ने भी फिल्म से जुड़ने पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि यह सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है. यह एक खूबसूरत तरीके से अराजक कहानी है. मुझे इसमें सबसे ज्यादा आकर्षित किया कि सभी किरदार कितने असली और अपूर्ण हैं. ये वही लोग लगते हैं जिन्हें आप सच में जानते हैं. मैं दर्शकों से इस फिल्म की खूबसूरत पागलपन को अपनाने का इंतजार नहीं कर सकती. रेमो डिसूज़ा के प्रेजेंटर रूप में शामिल होने, निर्देशक जयेश प्रधान के स्पष्ट और भावनात्मक विजन, और लीड जोड़ी के सिग्नेचर ह्यूमर और संवेदनशीलता के साथ, यह फिल्म देशभर के दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : Tisca Chopra Exclusive: 'मैं फिल्में खुद डायरेक्ट करूंगी और उनमें ही एक्टिंग करूंगी..', ऐसा क्यों कहा?

Advertisement
Topics mentioned in this article