विज्ञापन

जय भानुशाली, आकृति नेगी और रवि दुबे के नाम JioHotstar के आने वाले रियलिटी शो 'The 50' से जुड़े

Farah Khan Show: जियोहॉटस्टार ने मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के साथ मिलकर हाल ही में द 50 का टीजर लॉन्च किया. इस मौके पर फराह खान ने कहा कि बदलने वाली है रियलिटी शो की रियलिटी.

जय भानुशाली, आकृति नेगी और रवि दुबे के नाम JioHotstar के आने वाले रियलिटी शो 'The 50' से जुड़े
bollywood news

Farah Khan Show: भारत का आने वाला बड़े पैमाने का रियलिटी शो द 50 (The 50) अपने प्रीमियर से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है. बनिजय एशिया द्वारा निर्मित यह शो एक सफल ग्लोबल रियलिटी फ्रैंचाइजी है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान बनाई है. जल्द ही जियोहॉटस्टार (JioHotstar) और कलर्स (Colors) पर स्ट्रीम होने वाला यह शो भारतीय रियलिटी टीवी की पारंपरिक सोच को चुनौती देने के लिए तैयार है. 1 फरवरी 2026 को जियोहॉटस्टार और  कलर्स पर प्रीमियर होने जा रहा. द 50 एक ऐसा हाई-स्टेक रियलिटी फॉर्मेट लेकर आ रहा है, जैसा भारतीय टेलीविजन पर पहले कभी नहीं देखा गया.

फराह खान के साथ मिलकर

जियोहॉटस्टार ने मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) के साथ मिलकर हाल ही में द 50 का टीजर लॉन्च किया. इस मौके पर फराह खान ने कहा कि बदलने वाली है रियलिटी शो की रियलिटी. टीजर एक नए और बोल्ड फॉर्मेट की झलक देता है, जो दर्शकों को पारंपरिक रियलिटी शोज से अलग अनुभव देने का वादा करता है. शो का मुख्य कॉन्सेप्ट बेहद अनोखा है, 50 कंटेस्टेंट्स, कोई तय नियम नहीं और एक भव्य महल. गेम की अनिश्चितता के चलते कंटेस्टेंट लाइनअप को लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ रही है. जय भानुशाली, आकृति नेगी और रवि दुबे जैसे नामों को संभावित प्रतिभागियों के तौर पर देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में सेलिब्रिटीज, डिजिटल क्रिएटर्स और जाने-पहचाने रियलिटी टीवी चेहरों का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा.

 हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर

तेज माइंड गेम्स, बदलती पावर डायनामिक्स और हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर द 50 दर्शकों को अपनी अप्रत्याशित कहानी से बांधे रखने का वादा करता है. कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक सूची जल्द ही जारी की जाएगी. द 50 एक ऐसा रियलिटी अनुभव जो बड़ा, बोल्ड और पूरी तरह गेम-चेंजर साबित होने वाला है.

यह भी पढ़ें : क्या रणवीर सिंह एकमात्र ऐसे अभिनेता, जिन्होंने दी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close