जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच कानूनी लड़ाई हुई खत्म, एक्ट्रेस ने ये कहा

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जावेद अख्तर के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें ये दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. कंगना रनौत ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि आज जावेद जी और मैंने कानूनी मसला आपस में सुलझा लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut: बॉलीवुड स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपने बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. दूसरी तरफ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी किसी से काम नहीं हैं. कंगना रनौत हमेशा अपनी बातों को लोगों के सामने खुलकर रखती हैं. बता दें, इन दोनों सेलिब्रिटीज के बीच काफी समय से कानूनी लड़ाई चल रही थी. जहां ये दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर निशाना साधते थे. वहीं अब इन दोनों की कानूनी लड़ाई खत्म हो चुकी है. इसके बाद इन दोनों के फैंस काफी खुश हैं. 

कंगना रनौत ने पोस्ट किया शेयर

कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जावेद अख्तर के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें ये दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. कंगना रनौत ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि आज जावेद जी और मैंने कानूनी मसला आपस में सुलझा लिया है. जावेद जी काफी दयालु और उदार रहे, वह मेरी अगले डायरेक्टरियल के लिए गाने लिखने के लिए भी राजी हो गए हैं. जहां कंगना और जावेद को एक साथ देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि कंगना रनौत की फिल्म के लिए जावेद अख्तर गाने लिखते हैं या नहीं.

Advertisement

ये था पूरा मामला 

कंगना रनौत ने साल 2016 में ऋतिक रोशन पर कई आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि जावेद अख्तर ने अपने घर पर बुलाकर उनसे कहा कि ये सब बंद कर दें और ऋतिक रोशन से माफी मांग लें. हालांकि साल 2020 में जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था, उस वक्त कंगना ने जावेद अख्तर के साथ हुई इस बातचीत को एक इंटरव्यू में बताया था. कंगना के इस इंटरव्यू से जावेद अख्तर काफी नाराज हो गए और उन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया था. यह केस काफी सुर्खियों में रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'छावा', 'बाहुबली 2' को दी मात

Topics mentioned in this article