अपने डांस से सबको इंप्रेस करने वाले जयदीप अहलावत आ रहे हैं सबको चौंकाने

Jaideep Ahlawat Latest: ‘ज्वेल थीफ’ के गाने 'जादू' पर उनकी सहज, अंदाजदार और थोड़ी रहस्यमयी डांसिंग ने सोशल मीडिया को हिला दिया. जिस अभिनेता को दर्शक उसकी गंभीर और दमदार भूमिकाओं के लिए जानते थे, वही अब एक नए रंग में दिखाई दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Jaideep Ahlawat Latest: साल की शुरुआत इंस्पेक्टर हथीराम चौधरी के रूप में और बीच साल में सबको चौंका देने वाली उनकी डांसिंग अवतार जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) 2025 को एक दमदार नोट पर खत्म करने जा रहे हैं. इक्कीस (Ikkis), द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3) और 2026 में भी धमाकेदार तूफान लेकर आ रहे हैं. अगर 2025 का कोई एक बिना विवाद का उभरता हुआ पावरफोर्स है, तो वह है जयदीप अहलावत. साल की शुरुआत में पाताल लोक के साथ हथीराम चौधरी के रूप में उन्होंने न सिर्फ स्क्रीन पर वापसी की, बल्कि यह भी याद दिलाया कि भारतीय सिनेमा में गहराई, सच्चाई और संवेदनशील अभिनय की बात हो तो उनका नाम सबसे आगे आता है.

जयदीप अहलावत (द डांसर)

‘ज्वेल थीफ' के गाने 'जादू' पर उनकी सहज, अंदाजदार और थोड़ी रहस्यमयी डांसिंग ने सोशल मीडिया को हिला दिया. जिस अभिनेता को दर्शक उसकी गंभीर और दमदार भूमिकाओं के लिए जानते थे, वही अब एक नए रंग में दिखाई दिया. मस्त, आत्मविश्वासी और अपनी ही लय में झूमता हुआ. वीडियो ने हर जगह तहलका मचा दिया.फैंस ने कहा कि किसने सोचा था? पर यही तो जयदीप है. अब जब 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है, जयदीप दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ फिर स्क्रीन पर कब्जा करने आ रहे हैं. युद्ध ड्रामा इक्कीस और सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली द फैमिली मैन 3, दो बिल्कुल अलग दुनिया, दो बिल्कुल अलग टोन और एक ही अभिनेता, जो खुद को हर किरदार में नई शक्ल देता है.

एक बात स्पष्ट

जयदीप अहलावत एक अल्टीमेट शिफ्टर हैं. किरदार बदलते हैं, रंग बदलते हैं, लेकिन सचाई और असर हमेशा वही रहते हैं. चाहे स्क्रीन हिलाना हो या स्टेज पर कदम जमाना. जयदीप ने फैंस, आलोचकों और इंडस्ट्री सभी को चौंकाया, प्रभावित किया और जीत लिया. अब जब 2026 की तैयारियां शुरू हो रही हैं, तो एक बात पक्की है कि जहां जयदीप अहलावत हैं, वहां आगे भी सरप्राइज, ताकत और धमाका तय है.

ये भी पढ़ें: नितांशी गोयल को क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस के लिए मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड