जैकलीन फर्नांडीस ने किए 'लाल बागचा राजा' के दर्शन

Jacqueline Fernandez: एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह बप्पा के दर्शन करती हुईं नजर आ रही हैं. उन्होंने पिच रंग की खूबसूरत लहंगे के साथ हरे रंग की चोली पहनी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jacqueline Fernandez

Jacqueline Fernandez: गणेश चतुर्थी का पावन पर्व पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा गणेश चतुर्थी का क्रेज देखने को मिलता है. लोगों ने जोश के साथ बप्पा का स्वागत किया. बता दें, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी गणेश चतुर्थी बड़े धूम से मनाते हैं. हर साल की तरह इस बार भी मुंबई के प्रसिद्ध लाल बागचा का राजा के दर्शन के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ने  लाल बागचा का राज राजा के दर्शन किए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो किया शेयर

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह बप्पा के दर्शन करती हुईं नजर आ रही हैं. उन्होंने पिच रंग की खूबसूरत लहंगे के साथ हरे रंग की चोली पहनी है. जिसके साथ हरे रंग की चुनरी ने उनके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना दिया है. उनकी सादगी और भक्ति भाव फैंस को काफी पसंद आ रही है. एक्ट्रेस ने वीडियो के बैकग्राउंड में मराठी आरती भी ऐड की है. इस दौरान जैकलीन ने बप्पा को मोदक चढ़ाया और पूजा भी की. उनके साथ एक्ट्रेस अवनीत कौर भी नजर आ रही हैं. जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि हर दर्शन हमें धैर्य प्रेम और चमत्कार की याद दिलाता है, गणपति बप्पा मोरया.

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखरी बार फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आई थीं. उनके साथ अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त जैकी श्रॉफ जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए थे. हालांकि इस फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिव्यू मिला. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया. फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उनकी अगली फिल्म वेलकम टू द जंगल जल्द दर्शकों के बीच में आने वाली है. जिसका फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण ने अपने एथनिक लुक से गणेश चतुर्थी पर खींचा सबका ध्यान

Topics mentioned in this article