जैकी श्रॉफ ने जूही चावला को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

Juhi Chawla Birthday: जूही चावला का जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ था. बता दें, एक्टर जैकी श्रॉफ ने एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने जूही की कुछ फोटोज का एक मोंटाज वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
juhi chawla

Juhi Chawla Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने अपनी खूबसूरती से हर दर्शक का दिल जीता है. जूही चावला 90 के दशक की सबसे फेमस एक्ट्रेस रही हैं. जूही चावला की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए. जिसका उन्होंने डटकर सामना किया. आज जूही चावला अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने उनकाे खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.

एक्टर ने दी बधाई

जूही चावला का जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ था. बता दें, एक्टर जैकी श्रॉफ ने एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने जूही की कुछ फोटोज का एक मोंटाज वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे जूही चावला. जैकी श्रॉफ और जूही चावला ने कई बॉलीवुड फिल्मों में एक साथ काम किया है. दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को काफी सुपरहिट फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. जूही चावला मिस इंडिया रह चुकी हैं. जिसके बाद उन्होंने अपनी किस्मत एक्टिंग में आजमाई.

जब बॉलीवुड में किस्मत आजमाई

एक्ट्रेस ने साल 1986 में आई फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद एक्ट्रेस ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया. साउथ में काम करने के बाद उन्होंने फिर से बॉलीवुड का रुख किया. यहां पर उनको सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म कयामत से कयामत तक से मिला था. इस फिल्म के लिए उनको फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. इसके बाद जूही चावला ने एक से एक बॉलीवुड की बड़ी फिल्में की , एक्ट्रेस होने के साथ-साथ जूही आईपीएल टीम कोलकाता नाइट्स राइडर्स की सह मालकिन भी हैं.

ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया '120 बहादुर' का ‘माई स्टैम्प' लॉन्च, दी वीरों को श्रद्धांजलि

Topics mentioned in this article