'Jaat' के पहले दिन का कलेक्शन आया सामने, धीमी रही शुरुआत

Jaat 1 Day Collection: सनी देओल फिल्म गदर 2 की सक्सेस के बाद फिर से सिनेमाघरों में वापसी कर चुके हैं. जहां सनी देओल को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jaat 1 day collection

Jaat 1 Day Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म जाट (Jaat) बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां सनी के फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा था. जब से फिल्म का फर्स्ट लुक आया था, तब से सनी के फैंस फिल्म को लेकर काफी बेताब नजर आ रहे थे. फिल्म को रिलीज हुए एक दिन हो चुका है. चलिए बताते हैं कि फिल्म का पहला दिन का कलेक्शन कैसा रहा.

पहले दिन का कलेक्शन

सनी देओल फिल्म गदर 2 की सक्सेस के बाद फिर से सिनेमाघरों में वापसी कर चुके हैं. जहां सनी देओल को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं. अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार जाट ने लगभग 10 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया है. यह कलेक्शन गदर 2 के आगे काफी कम है. क्योंकि सनी देओल की पिछली रिलीज हुई फिल्म गदर 2 ने पहले दिन 40 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया था. वहीं आने वाले दिनों में फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा बढ़ सकता है.

Advertisement

ये एक्टर्स आए हैं नजर

इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए हैं. अगर सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस फिल्म के बाद लाहौर 1947 में जल्द नजर आने वाले हैं. बता दें, इस फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा भी नजर आएंगी. हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई भी खबर सामने नहीं आई है. जहां सनी देओल के फैंस इस फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां काफी लंबे समय बाद सनी देओल और प्रीति जिंटा एक साथ स्क्रीन पर दर्शकों को फिर से दिखाई देंगे.

Advertisement

ये भी पढ़े: Exclusive Interview: जब नुसरत भरूचा का हुआ 'भूत' से सामना, हॉन्टड एक्सपीरियंस किया शेयर

Topics mentioned in this article