क्या जूनियर एनटीआर हैं इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के भविष्य? ये हैं आने वाली फिल्में

Junior NTR Latest: बचपन से ही जबरदस्त टैलेंट दिखाने वाले एनटीआर ने भारतीय सिनेमा में अपने आप को एक सबसे पसंदीदा और डायनेमिक स्टार के रूप में स्थापित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Junior NTR Latest

Junior NTR Latest: जनता के असली मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर (Junior NTR) जिन्हें प्यार से यंग टाइगर भी कहा जाता है, अपनी रॉ इंटेंसिटी, इमोशनल गहराई और जबरदस्त वर्सेटिलिटी के मेल के साथ सबसे अलग अपनी जगह बनाए हुए हैं. ​जो चीज उन्हें सबसे हटकर बनाती है, वह सिर्फ उनका स्टारडम नहीं है, बल्कि उनके बिना डरे किए गए चुनाव, बांधे रखने वाली स्क्रीन प्रेजेंस और सीमाओं से परे दर्शकों के साथ जुड़ने की उनकी क्षमता है.

ताकत, जुनून और बेजोड़ वर्सेटिलिटी वाले स्टार

बचपन से ही जबरदस्त टैलेंट दिखाने वाले एनटीआर ने भारतीय सिनेमा में अपने आप को एक सबसे पसंदीदा और डायनेमिक स्टार के रूप में स्थापित किया है. उनकी शुरुआती हिट फिल्म स्टूडेंट नंबर.1 ने यह इशारा दे दिया था कि वह एक ऐसे कलाकार के रूप में आ रहे हैं, जो पूरे देश के दर्शकों के दिलों पर राज करेगा. 'यंग टाइगर' के नाम से जाने जाने वाले एनटीआर की ऑन-स्क्रीन एनर्जी और दर्शकों के साथ गहरा इमोशनल कनेक्शन उन्हें सच्चे मायने में जनता का हीरो बनाता है. जिन्हें अलग-अलग भाषाओं, क्षेत्रों और पीढ़ियों के दर्शकों से प्यार और सराहना दिलवाता है.

द डांस आइकन 

एनटीआर का प्रभाव सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं है बल्कि उनका डांस भी एक लीजेंड बन गया है. अपनी स्पीड, ग्रेस और करिश्मा के साथ उन्होंने इंडियन स्क्रीन पर नए स्टैंडर्ड सेट किए हैं. गाना 'नाचो नाचो' (नाटू नाटू) की दुनिया भर में सफलता ने उनके आइकॉनिक मूव्स को इंटरनेशनल स्टेज पर लाया और एक परफॉर्मेंस को सांस्कृतिक पलों में से एक में बदल दिया.

खुद को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने वाला एक निडर कलाकार

एनटीआर की खासियत यह है कि वह किसी भी रूप में खुद को सीमित नहीं रखते. चाहे यमडोंगा में पौराणिक किरदार निभाना हो, टेम्पर में खलनायक का रोल करना हो, या स्वतंत्रता सेनानी बनना हो, हर बार वह खुद को नया रूप देते हैं. उनकी यह क्षमता कि कमर्शियल अपील और कला दोनों में संतुलन वह बनाए रखें, उन्हें इंडियन सिनेमा के सबसे सम्मानित और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक बनाता है. वह साफ शब्दों में कहा जाए तो हमेशा बेझिझक, साहसी और हमेशा आगे बढ़ते रहने वाले में से हैं.

Advertisement

बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी अध्याय

अब एनटीआर अपने करियर के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने सलार जैसी बड़ी फिल्में देने वाले फिल्म डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ हाथ मिलाया है. देवरा को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद और सीक्वल की पुष्टि होने से पहले ही देवरा 2 के लिए उत्साह बहुत ज्यादा था. ऐसे में अब इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ, एनटीआर ने पैन-इंडिया फिल्मों में खुद को सबसे दिलचस्प और भरोसेमंद स्टार के रूप में साबित कर दिया है. इसके अलावा, उनके पास त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक नई पौराणिक फिल्म भी है, जो उनकी लगातार बढ़ती हुई विरासत में नया रंग जोड़ने वाली है.

ये भी पढ़ें: राघव जुयाल ने की आशिष चंचलानी की आने वाली डायरेक्टोरियल सीरीज ‘एकाकी' की तारीफ