क्या एकता कपूर भारतीय एंटरटेनमेंट की सबसे प्रासंगिक महिला? 2025 में खुद को नया रूप दिया

Ekta Kapoor Latest: पहले इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड और पद्म श्री मिलने के बाद 2025 में एकता कपूर ने ‘कठल’ के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीतकर हैट्रिक पूरी की. अवॉर्ड की घोषणा 1 अगस्त 2025 को हुई और 23 सितंबर 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Ekta Kapoor Latest: अपने करियर के तीन दशक पूरे करने के बाद भी एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज ऐसे साल में हैं, जिसका सपना कई अनुभवी लोग देखते हैं. उन्होंने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता, अपनी दो सबसे मशहूर कहानियों को फिर से जिंदा किया, नई भाषाओं में काम बढ़ाया और ऐसे प्रोजेक्ट्स की लाइन-अप बनाई जो सिर्फ पुरानी यादों पर नहीं, बल्कि नई सोच पर आधारित है. 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी

इस साल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की भी वापसी हुई, जिसे नए अंदाज में पेश किया गया. इसने इंटरनेट पर फिर से जगी नॉस्टैल्जिया की लहर को पकड़ लिया और याद दिलाया कि एकता के टीवी शोज आज भी लोगों की संस्कृति का हिस्सा हैं.

आगे की दमदार लाइन-अप

अपने 30वें साल में सुरक्षित खेलने के बजाय, एकता ने और बड़ा कदम उठाया है. उनकी आने वाली फिल्मों में कमर्शियल सिनेमा और कल्ट कहानियों की वापसी का शानदार मेल है. प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही ‘भूत बंगला', जिसमें अक्षय कुमार, तब्बू और परेश रावल हैं, एक बड़ी थिएटर रिलीज के तौर पर तैयार की जा रही है. इसके अलावा, मोहनलाल के साथ उनकी पहली पैन-इंडिया फिल्म ‘वृषभा' नवंबर 2025 में रिलीज होने वाली है, जो मलयालम सिनेमा में उनका एक नया और महत्वाकांक्षी कदम है. साथ ही TVF के साथ उनका सहयोग उनके काम को नया रंग देता है और साफ दिखाता है कि वह युवाओं और डिजिटल दर्शकों तक पहुंचने की सोच रखती हैं. इसी के साथ, उन्होंने अपनी मशहूर हॉरर फ्रेंचाइजी ‘रागिनी MMS' को भी फिर से शुरू किया है. अभी यह प्रोजेक्ट विकास के चरण में है, लेकिन तमन्ना भाटिया के लीड रोल में होने की खबर ने रिलीज से पहले ही इसे चर्चा में ला दिया है.

यह भी पढ़ें : 'एकाकी' पर आया ऋतिक रोशन का रिस्पॉन्स, जानें क्या कहा