‘बॉर्डर 2’ की गल्फ कंट्रीज में रिलीज पर रोक?

Border 2 Latest: सनी देओल की इस युद्ध नाट्य फिल्म से खासतौर पर देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव की उम्मीद की जा रही है. भारत में फिल्म के शानदार प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है, खासकर उत्तर भारत और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिल्म को सीमित रिलीज का सामना करना पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Border 2 Latest: बॉर्डर 2 (Border 2)  इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जे.पी. दत्ता की 1997 की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर' का यह सीक्वल लंबे समय से दर्शकों की उम्मीदों के केंद्र में रहा है. फिल्म के ट्रेलर, गानों और प्रमोशनल सामग्री को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, वहीं एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़े भी इसकी मजबूत ओपनिंग की ओर इशारा कर रहे हैं.

देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव

सनी देओल की इस युद्ध नाट्य फिल्म से खासतौर पर देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव की उम्मीद की जा रही है. भारत में फिल्म के शानदार प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है, खासकर उत्तर भारत और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिल्म को सीमित रिलीज का सामना करना पड़ सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2' गल्फ कंट्रीज में रिलीज नहीं होगी, जिनमें यूएई समेत अन्य जीसीसी देश शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में अब तक फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंज़ूरी नहीं मिली है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में मौजूद पाकिस्तान विरोधी कंटेंट इसकी रिलीज में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है. निर्माताओं ने संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेने के प्रयास किए, लेकिन रिलीज की तारीख बेहद नज़दीक होने के कारण समय रहते मंज़ूरी मिलने की संभावना कम बताई जा रही है. ऐसे में ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ सकता है. लेकिन घरेलू दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बरकरार है और भारत में इसके मजबूत कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है.

लोकप्रियता और बॉक्स ऑफिस

भले ही गल्फ देशों में रिलीज़ पर रोक लगी हो, लेकिन भारत में इसकी लोकप्रियता और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को इससे कोई खास नुकसान नहीं पहुंचने की संभावना है. युद्ध और देशभक्ति के भावों से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सफल रहेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि शुरुआती हफ्ते में फिल्म मजबूत प्रदर्शन दर्ज करेगी और इसे वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिना जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Harsha Richhariya Exclusive: महाकुंभ से बॉलीवुड तक, साधना, विवाद और ग्लैमर पर बेबाक बयान