इंदौर पहुंची 'भूल चूक माफ' की टीम, NDTV से की एक्सक्लूसिव बातचीत

Rajkummar Rao In Indore: फिल्म के बारे में बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा कि "‘भूल चूक माफ’ एक अनोखी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajkummar Rao

Rajkummar Rao In Indore: फैमिली कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) 9 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में ‘भूल चूक माफ' की टीम आज इंदौर पहुंची, जहां फिल्म के मुख्य कलाकार राजकुमार राव (Rajkummar Rao)और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) ने स्थानीय मीडिया से चर्चा की. इस मौके पर दोनों कलाकारों ने फिल्म की कहानी, अपने अनुभवों और इंदौर से जुड़े अपने खास रिश्ते को एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में साझा की. 

राजकुमार राव ने ये कहा

फिल्म के बारे में बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा कि "‘भूल चूक माफ' एक अनोखी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है. जिसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. इसकी कहानी एक दिलचस्प टाइम लूप पर आधारित है, जिसमें दूल्हे की जिंदगी में शादी की तारीख कभी आ ही नहीं पाती. मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह फिल्म हंसी और हैरानी दोनों से भरपूर अनुभव देगी.

Advertisement

उत्साहित हैं राजकुमार राव 

राजकुमार राव के सितारे इन दिनों सातवे आसमान पर हैं. क्योंकि उनकी पिछली रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. जहां इस फिल्म से राजकुमार राव की फैंस फॉलोइंग अच्छी खासी बढ़ चुकी है. जहां अब दर्शक उनकी इस आने वाली फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में राजकुमार राव पहली बार एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ नजर आएंगे. अब दर्शकों को राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी स्क्रीन पर कैसी लगती है, यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. जहां इन दोनों एक्टर्स को अपनी इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें है. बता दें ये दोनों एक्टर्स भारत के हर एक बड़े शहर में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: एजाज खान पर मुंबई में हुआ केस दर्ज, अश्लील कंटेंट दिखाने का लगा आरोप

Topics mentioned in this article