विज्ञापन

भारत का पहला सुपरहीरो 'शक्तिमान' फिर वापस आ गया, जानें कहां देख सकते हैं

Shaktimaan Return: इस बार शक्तिमान का मिशन सिर्फ बुराई से लड़ने का नहीं, बल्कि मानवता को उसकी ही बनाई विनाशकारी शक्तियों से बचाने का है. ‘शक्तिमान रिटर्न्स’ में वह ऐसे शत्रु से भिड़ता है जो मानव के लालच से जन्मा है.

भारत का पहला सुपरहीरो 'शक्तिमान' फिर वापस आ गया, जानें कहां देख सकते हैं
bollywood news

Shaktimaan Return: देश के सबसे प्रिय सुपरहीरो शक्तिमान (Shaktimaan) एक बार फिर जबरदस्त अंदाज में लौट आए हैं. ऑडियो सीरीज प्लेटफ़ॉर्म पॉकेट एफएम लेकर आया है ‘शक्तिमान रिटर्न्स'. एक 40 एपिसोड की रोमांचक और भावनात्मक ऑडियो सीरीज, जिसमें खुद मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) की आवाज गूंजेगी. यह सीरीज अब पॉकेट एफएम पर सभी यूजर्स के लिए मुफ्त स्ट्रीम हो रही है.

एक नया युग, एक नई लड़ाई

इस बार शक्तिमान का मिशन सिर्फ बुराई से लड़ने का नहीं, बल्कि मानवता को उसकी ही बनाई विनाशकारी शक्तियों से बचाने का है. ‘शक्तिमान रिटर्न्स' में वह ऐसे शत्रु से भिड़ता है जो मानव के लालच से जन्मा है. दुनिया को बचाने के लिए शक्तिमान को पांच रहस्यमयी 'मणियों के तत्वों' की खोज पर निकलना होगा. यह यात्रा उसे सिखाती है कि सच्ची शक्ति विनाश में नहीं, बल्कि करुणा और संतुलन में है. करीब 10 घंटे लंबी इस सिनेमाई ऑडियो सीरीज में रोमांच, भावना और नैतिक जागृति का ऐसा संगम है जो साबित करता है आज की दुनिया में भी प्रकाश की शक्ति अब भी उजली है. गंगाधर शास्त्री, गीता विश्वास, महात्मा और टीआरपी बाबा जैसे प्रिय किरदारों के साथ यह भारत के ऑडियो एंटरटेनमेंट जगत की अब तक की सबसे बड़ी सुपरहीरो प्रस्तुतियों में से एक है.

निर्माता ने ये कहा 

निर्माता ने कहा कि शक्तिमान को मैंने इसलिए बनाया था ताकि वह युवाओं में सत्य, निःस्वार्थता और साहस जैसी मूल भावनाओं को जगाए. ये मूल्य कभी पुराने नहीं होते. जब पॉकेट एफएम ने मुझसे संपर्क किया, तो मैं उत्सुक था यह देखने के लिए कि ये आदर्श ऑडियो माध्यम के जरिए कैसे जीवंत होंगे. लेकिन जिस तरह उन्होंने इस कहानी को नई रूपरेखा में गढ़ा है और शक्तिमान की आत्मा को बरकरार रखा है, वह मुझे गहराई से छू गया. मुझे खुशी है कि शक्तिमान अब नई पीढ़ी से नई आवाज में बात कर रहा है.

ये भी पढ़ें: 'हक' का अभी तक का कलेक्शन, क्या यामी- इमरान की एक्टिंग का चला जादू?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close