बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने पिता की याद में गांव में खोली लाइब्रेरी

अभी हाल ही पंकज त्रिपाठी अपने गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल में लाइब्रेरी का उद्धघाटन किया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
पंकज त्रिपाठी ने अपने गांव के हाई सेकेंडरी स्कूल में खोली लाइब्रेरी

पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड का वो नाम हैं, जो हर किसी को अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर प्रभावित कर चुका है. पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में जो भी कुछ पाया है..अपने दम पर पाया है. यह साल पंकज त्रिपाठी के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा. क्योंकि कुछ दिन पहले उनके पिता का उनके गांव में निधन हो गया था. जिसके बाद से पंकज बेहद मायूस नजर आ रहे हैं. अभी हाल ही पंकज त्रिपाठी अपने गांव पहुंचे जहां उन्होंने हायर सेकंडरी स्कूल में लाइब्रेरी का उद्धघाटन किया.

अभी हाल ही पंकज त्रिपाठी अपने गांव पहुंचे जहां उन्होंने हायर सेकंडरी स्कूल में लाइब्रेरी का उद्धघाटन किया.

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan का जादू बरकरार, 3 दिन में 'जवान' ने हासिल कर लिया ये खास मुकाम

शिक्षा के लिए हमेशा खड़े हैं पंकज त्रिपाठी

जैसा की हम जानते हैं पंकज त्रिपाठी का जन्म बिहार के गोपाल गंज में हुआ. जहां उनका पूरा बचपन बिता, पंकज की पढ़ाई-लिखाई भी यहीं से हुई. पंकज त्रिपाठी ने अपने भाई के साथ मिलकर पंडित बनारस फाउंडेशन की मदद से स्कूलों को सुधारने का जिम्मा लिया था. पंकज त्रिपाठी ने स्कूल की बिल्डिंग सुधारने के अलावा बिजली, लाइट, पानी की व्यवस्था को देखते हुए यह काम अपने हाथों में लिया था. 

पंकज त्रिपाठी का जन्म बिहार के गोपाल गंज में हुआ.

ये भी पढ़ें- मां सुतापा सिकदर ने बेटे बाबिल खान की फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' की सफलता पर कही ये बात...

Advertisement

गांव के बच्चों के लिए खुलवाई लाइब्रेरी

पंकज त्रिपाठी हमेशा से शिक्षा के प्रति अपनी रुचि दिखाते आए हैं. उनका किताबों से हमेशा से एक अलग ही प्रेम रहा है. पंकज ने गांव के बच्चों के लिए एक लाइब्रेरी खोली है. उनका मानना है शिक्षा एक वो हथियार है, जिसके माध्यम से हम पूरी दुनिया जीत सकते हैं. पंकज त्रिपाठी ने कहा कि यह लाइब्रेरी में अपने माता पिता को समर्पित करता हूं. और मुझे उम्मीद है कि गांव के बच्चे इस लाइब्रेरी को दिल से स्वीकार करेंगे. यह वो तोहफा है जो हम अपनी आने वाली पीढ़ी को दे रहे हैं.