'एकाकी' पर आया ऋतिक रोशन का रिस्पॉन्स, जानें क्या कहा

Hrithik Roshan Latest: इस सफलता के बीच आशीष ने हाल ही में अपनी सीरीज एकाकी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो देखते ही देखते चर्चा में आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Hrithik Roshan Latest: भारत के सबसे बड़े डिजिटल एंटरटेनर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी डेब्यू डायरेक्टोरियल वेब सीरीज एकाकी (Ekaki) के जरिए फिल्ममेकिंग की दुनिया में नया कदम रखा है. लंबे फॉर्मेट की कहानी कहने में उनकी यह कोशिश साफ तौर पर कामयाब रही है. जहां हॉरर-कॉमेडी थ्रिलर को उसके आइडिया, पेश करने के तरीके और आशीष के हैरान करने वाले सधे हुए अभिनय के लिए खूब सराहना मिल रही है.

वीडियो सोशल मीडिया पर

इस सफलता के बीच आशीष ने हाल ही में अपनी सीरीज एकाकी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो देखते ही देखते चर्चा में आ गया. इस क्लिप में वह पहले एलियंस पर मजाकिया अंदाज में बात करते हैं और फिर बड़ी आसानी से ऋतिक रोशन की आइकॉनिक फिल्म कोई, मिल गया का जिक्र ले आते हैं. जिसमें एलियन जादू की मदद से रोहित मेहरा को सुपरपावर मिलती है. एकाकी के दूसरे किरदारों के साथ आशीष, कोई मिल गया को ऋतिक की सुपरहीरो कृष से जोड़ते हुए मस्ती में एलियंस, उनके इरादों और इस बात पर बहस करते दिखते हैं कि आखिर एलियंस को भारत में इतनी दिलचस्पी क्यों हो सकती है.

ऋतिक रोशन की प्रतिक्रिया

फैंस के लिए सबसे खास पल तब आया, जब खुद ओरिजिनल यानी ऋतिक रोशन की प्रतिक्रिया सामने आई. कोई मिल गया और कृष दोनों फिल्मों के लीड स्टार ऋतिक रोशन ने एकाकी पर रिएक्ट करते हुए आशीष के पोस्ट पर 'हाहा...' लिखा. ऋतिक का यह कमेंट देखकर आशीष की खुशी साफ नजर आई. उन्होंने इस रिएक्शन को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा kf देखिए किसने कमेंट किया है. 'एकाकी' के पहले तीन चैप्टर अब आशीष के यूट्यूब चैनल पर एक्सक्लूसिव तौर पर स्ट्रीम हो रहे हैं और इस सीरीज ने ऑनलाइन जबरदस्त चर्चा बना ली है. फैंस लगातार इन एपिसोड्स की तारीफ कर रहे हैं और कहानी, अभिनय और नए अंदाज में पेश किए गए जॉनर को खूब सराह रहे हैं. 'एकाकी' में आशीष चंचलानी कई जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, वह इसके लेखक, निर्देशक, निर्माता और मुख्य अभिनेता भी हैं, जो उनके बड़े क्रिएटिव विजन को दिखाता है. इस सीरीज में उनकी करीबी टीम भी फिर से साथ आई है. कुणाल छाबड़िया को-प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं, आकाश दोदेजा पैरेलल लीड में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : नेटिजन्स बोले- 'विक्ट्री वॉक, लेकिन स्टाइल के साथ', एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए रणवीर- दीपिका