Hrithik Roshan: एक्टर्स ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म वॉर 2 (War 2) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. बता दें, फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जहां इस फिल्म के फैंस फिल्म के रिलीज का इंतजार काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के मेकर्स भी इस फिल्म की सफलता में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. अब इस फिल्म के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इस फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस बात की जानकारी ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक हिंट में दी है.
पोस्ट किया शेयर
हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा है कि हे जूनियर एनटीआर, क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है. यकीन मानिए आपको नहीं पता कि क्या होगा, तैयार रहें. रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि इस फिल्म को लेकर एक बहुत बड़ा प्रमोशन कैंपेन होने जा रहा है. जहां फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी हुई बातें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में ऋतिक एजेंट मेजर कबीर धलीवाल और जूनियर एनटीआर नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम किरदार में नजर आएंगी. फिल्म 14 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम सहित कई भाषा में रिलीज होने जा रही है.
आने वाले प्रोजेक्ट्स ?
अगर ऋतिक के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह वॉर 2 के अलावा अल्फा में भी नजर आ सकते हैं. बता दें, इस फिल्म में आलिया भट्ट अहम किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में आलिया भट्ट एक्शन करते हुए दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें : क्या राजेश खन्ना की नातिन बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू? इस प्रोडक्शन हाउस के बाहर आईं नजर