Saif Ali Khan Security; कैसी है अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई फ्लैट की सुरक्षा, रात में कैसे घुसे चोर?

Saif Ali Khan Being Attaked:मुंबई पुलिस के मुताबिक चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसे अज्ञात शख्स और अभिनेता के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद चोर ने अभिनेता सैफ पर चाकू से हमला कर घायल किया. बताया जाता है कि घटना के समय सैफ के कुछ पारिवारिक सदस्य घर में मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Saif Ali Khan Attacked

Saif Ali Khan Attacked: बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता सैफ अली खान के फैंस के लिए गुरुवार सुबह बेहद बुरी खबर लेकर आई.दरअसल, बॉलीवुड के नवाब के घर बुधवार देर रात चोर घुस आए. सैफ अली खान के बेडरूम घुस आए चोर ने सैफ पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. 

कमाल है! बिना कुछ चुराए घर से बैरंग लौट गया चोर, फिर भी महिला थाने पहुंच गई, जानें वजह?

वारदात बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे घटी और चोर ने सैफ पर चाकू से ताबड़तोड़ 6 हमले किए, जिसमें अभिनेता बुरी तरह घायल हो गए. सवाल है कि बांद्रा पश्चिम स्थित सैफ अली खान के फ्लैट की सिक्योरिटी बेहद टाइट है, फिर चोर सैफ के बेडरूम तक कैसे पहुंच गए.  

घायल सैफ अली खान को देर रात लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया

देर रात घर में घुसे चोर के जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां करीब 4 घंटे तक चले इलाज के बाद डाक्टर्स ने घोषणा की है कि सैफ खतरे से बाहर है. हालांकि चोर ने चाकू से सैफ पर 6 हमले किए थे, जिसमें रीढ़ पर लगी चोट गंभीर थी, जिसके लिए चिकित्सकों को सर्जरी करनी पड़ी. 

फैन्स के लिए राहत की खबर, सैफ अली खान अब खतरे से बाहर 

देर रात घर में घुसे चोर के जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां करीब 4 घंटे तक चले इलाज के बाद डाक्टर्स ने घोषणा की है कि सैफ खतरे से बाहर है. हालांकि चोर ने चाकू से सैफ पर 6 हमले किए थे, जिसमें रीढ़ पर लगी चोट गंभीर थी, जिसके लिए चिकित्सकों को सर्जरी करनी पड़ी, लेकिन अब सैफ अली खान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. 

सोशल मीडिया पोस्ट ने खोल दी बाइक चोर की पोल, कैप्शन में लिखा था, 'फाइनली सेकंड हैंड बाइक परचेज यस्टरडे'

फ्लैट में घुसे चोरों ने सैफ पर ताबड़तोड़ 6 हमले किए. चाकू का एक छोटा हिस्सा उनकी रीढ़ की हड्डी में लगा, जिसके चलते सैफ का इलाज कर रहे लीलावती हॉस्पिटल के चिकित्सकों को सर्जरी करनी पड़ी, वरना इंफेक्शन फैल सकता है और ऑर्गन फेलर की समस्या उत्पन्न हो सकती थी.

अचानक सैफ अली खान का सामना घर में घुसे चोर से हो गया

वारदात की रात अभिनेता सैफ अली खान बेडरूम में थे.अचानक उनका सामना घर में घुसे चोर से हो गया. सैफ अली खान से सामना होने पर चोर ने चाकू से हमला कर दिया. चोर ने एक के बाद एक सैफ पर चाकू से कुल छह हमला किया और फरार हो गया. चोर के जानलेवा हमले से सैफ के शरीर पर 6 गंभीर घाव हो गए और आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

कैसी है अभिनेता सैफ अली खान के फ्लैट की सिक्योरिटी? 

फिलहाल, सैफ अली खान पत्नी करीना कपूर और अपने बच्चों के साथ बांद्रा पश्चिम स्थित एक फ्लैट में रह रहे हैं. बताया जाता है कि सैफ के फ्लैट की सिक्योरिटी बेहट टाइट. यहां तक पैपराजी का भी सैफ घर के भीतर जाना मना है.यही नहीं, सैफ अली खान के फ्लैट की चौकसी के लिए 24x7 सिक्योरिटी टीम नजर रखती है और फ्लैट में आने वाले हर आगुंतक को पूरी जांच के बाद ही एंट्री दी जाती है.

Dangerous Love: पिता ने जिस बेटी को गोली मारी उसका आखिरी वीडियो, कहा- मैं विक्की से शादी करना चाहती हूं पर...

सैफ अली खान के बेडरूम तक पहुंचे चोरों का सैफ पर हमले ने निः संदेह सैफ के फ्लैट की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. सैफ पर यह हमला घर में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स की मौजूदगी पर हुआ. सैफ से पहले चोरों ने घर की मेड पर हमला किया था, जिसे सुन सैफ बाहर आए.

आखिर सैफ के हाई सिक्योरिटी फ्लैट में कैसी लगी सेंध? 

बड़ा सवाल है कि सैफ अली खान के फ्लैट पर जब इतनी टाइट सिक्योरिटी रहती है, फिर चोर उनके फ्लैट में घुसा कैसे? पूरी सिक्योरिटी टीम की मौजूदगी में हाई सिक्योरिटी फ्लैट में चोरों का घुस जाना नामुमकिन टास्क है, लेकिन फिर चोर न केवल फ्लैट में घुसने में कामयाब हुआ, बल्कि सैफ के बेडरूम तक पहुंच गया. फ्लैट में सैफ पर हमला सिक्योरिटी गार्ड्स की मौजूदगी में हुआ और सुरक्षा में मौजूद गार्ड देखते रहे गए.

Advertisement

फ्लैट की सुरक्षा में कहां हुई चूक? जांच कर रही है पुलिस 

बताया जाता है कि सैफ पर हमला बुधवार देर रात तकरीबन 2-3 बजे के बीच हुआ. सैफ अली खान बेडरूम में सो रहे थे. चोर घर में घुसे तो आहट सुन मेड की नींद टूट गई.चोरों ने मेड पर हमला कर शांत करने को कोशिश की, लेकिन हमले की आवाज सुन सैफ अली खान की भी नींद खुल गई. सैफ बेडरूम से बाहर आए,

पड़ोसन से थी खुन्नस, मरोड़ दी 28 कबूतरों की गर्दन, तड़प-तड़प कर बेजुबानों ने दी जान!

शोर सुनकर बेडरूम से बाहर आए सैफ नजारा देख दंग रह गए. इससे पहले कि कुछ हरकत कर पाते चोरों ने सैफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. चोरों ने धारदार चाकू से सैफ की गर्दन, कलाई और सीने पर एक के बाद हमले किए, जिससे सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए.

चोरी करने के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसे थे चोर?

फिलहाल,मुंबई पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है, लेकिन फौरी तौर पर कहा जा रहा है कि बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसे चोर चोरी के इरादे से घर में घुसे थे और चोरी की कोशिश करते हुए अज्ञात व्यक्ति ने सैफ पर हमला किया और फरार हो गया.

Advertisement

Longest Digital Arrest: 32 दिनों तक साइबर ठगों ने रखा डिजिटल अरेस्ट, घर बेचकर दिए 71 लाख, फिर छूटे BSF इंस्पेक्टर

मुंबई पुलिस के मुताबिक चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसे अज्ञात शख्स और अभिनेता के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद चोर ने अभिनेता सैफ पर चाकू से हमला कर घायल किया. बताया जाता है कि घटना के समय सैफ के कुछ पारिवारिक सदस्य घर में मौजूद थे.

सैफ के घर में घुसे अज्ञात शख्स और अभिनेता के साथ झगड़ा हुआ

हाई सिक्योरिटी वाले बांद्रा स्थित फ्लैट में घुसे चोरों ने सैफ अली खान पर चाकू से कई बार हमला किया. इस हमले में सैफ की गर्दन, बायीं कलाई, छाती के अलावा रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. चाकू का एक छोटा हिस्सा रीढ़ की हड्डी में लगा था, जिससे चलते इलाज कर रहे चिकित्सकों को सर्जरी करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें-Chhindwara Incident: छिंदवाड़ा से आई दिल दहलाने वाली तस्वीर, कुएं से निकाला गया 1 मजदूर का शव, कुआं धंसने से हुआ था हादसा